होमफोटो गैलरीलाइफस्टाइलDIY Dresses: कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहले नैन्सी त्यागी ने बनाई ये खूबसूरत DIY ड्रेसेज
DIY Dresses: कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहले नैन्सी त्यागी ने बनाई ये खूबसूरत DIY ड्रेसेज
फैशन इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी अपने कान्स 2024 डेब्यू को लेकर छाई हुई हैं. इस कार्यक्रम में अपने हाथों से सिलकर ड्रेस पहनने वाली पहली शख्स बन गई हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनके दूसरे क्रिएशन्स पर.
By : ऋतु शॉ | Updated at : 21 May 2024 06:43 PM (IST)
नैन्सी त्यागी स्क्रैच से बना चुकी हैं कई तरह की डिजाइनर ड्रेसेज, देखें
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नैन्सी त्यागी, जो स्क्रैच से स्टाइलिश कपड़े बनाने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू किया. यूपी के बागपत से आने वाली नैन्सी से इस दौरान अपने हाथ से बने गाउन को कैरी किया, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि मेहनत कभी खाली नहीं जाती और इतना बड़ा तो उनका सपना भी नहीं था, जहां वे आज हैं.
पहले लुक के लिए उन्होंने शानदार गुलाबी रंग के गाउन को चुना, जिसने पूरे भारत में लोगों के दिलों और दिमागों पर कब्जा कर लिया है. वहीं, अब उनका दूसरा लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें वह शैम्पेन कलर की साड़ी गाउन में नजर आ रही हैं.
इस गाउन को भी नैन्सी ने अपने हाथों से ही स्क्रैच से क्रिएट किया है. इस ड्रेस में शिमरी सेक्विन वर्क है, जिसे साड़ी लुक के साथ गाउन लुक भी दिया गया है. बैकलेस ब्लाउज को पीछे डोरी की मदद से होल्ड किया गया है. इस ट्रांसपैरेंट ड्रेस में उनका लुक एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन क्या आपने नैन्सी के दूसरे कलेक्शन्स को देखा है. आइये आपको दिखाते हैं उनके दूसरे आउटफिट्स.
नैन्सी ने आलिया भट्ट की इस वेल्वेट साड़ी को काफी कम बजट में रीक्रिएट किया. प्लेन वेल्वेट साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज को कैरी किया.
नैन्सी त्यागी ने एक कार्यक्रम के लिए इस ग्रे गाउन को खुद डिजाइन किया, जो एक्ट्रेस आलिया भट्ट से इंस्पायर है. उन्होंने इस गाउन के साथ अलग से ग्रे बलून स्लीव्स को जोड़ा, जो इसे डिजाइनर टच दे रहा है.
इस बॉटल ग्रीन कलर की ड्रेस को नैन्सी ने खुद ही स्टिच किया है, जिसमें ब्लाउज और प्लीटेज मरमेड शेप स्कर्ट शामिल है. नैन्सी ने अपनी ड्रेस में वॉटरफॉल स्लीव्स देकर इसे एक डिजाइनर पीस बना दिया है.
आपने कई एक्ट्रेसेज को अवॉर्ड नाइट के लिए इस तरह की ड्रेस को कैरी करते देखा होगा. इस ड्रेस में ग्लव्स को जोड़कर नैन्सी ने इसे रॉयल लुक दिया है.
Published at : 21 May 2024 06:43 PM (IST)
लाइफस्टाइल फोटो गैलरी
लाइफस्टाइल वेब स्टोरीज
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
Exclusive: अगर बन गई I.N.D.I.A सरकार तो कौन बनेगा प्रधानमंत्री? सचिन पायलट ने दिया इस सवाल का जवाब
270 से कम नहीं 370 तो बिल्कुल नहीं… प्रशांत किशोर ने बता दिया बीजेपी को मिल रही हैं कितनी सीटें
एहराम क्या होता है, हाजियों के लिए क्यों जरूरी?
शनि की साढ़ेसाती- ढैय्या से परेशान लोगों के लिए जून का ये 1 दिन है बहुत खास, शनि को ऐसे करें प्रसन्न
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरपूर्व वरिष्ठ संपादक, न्यूज 18 (उर्दू)