Delhi Weather, – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी में बुधवार सुबह से शुरु हुई रिमझिम बारिश का दौर रात तक चलता रहा। टिप-टिप बारिश से दिल्ली के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। बादलों ने पूरे दिन सूर्य को अपने में साए में छिपाए रखा। इस बीच नम हवाएं भी चलती रहीं। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग की मानक वेधशाला सफदरजंग में शाम साढ़े पांच बजे तक 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश का अंदेशा जताया है।
विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है। आसमान में हल्के बादल रहेंगे। इसमें 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में भी कोई बड़ा फेरबदल नहीं होगा। इससे पहले बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। बूंदा-बांदी से शुरू हुई बारिश अलग-अलग जगहों में मध्य से तेज स्तर की हो गई। वहीं, विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय पर बारिश हुई। रिमझिम बारिश से बचते हुए लोग छाता लेकर जाते दिखे।
बारिश के कारण सड़कों पर भी वाहनों की गति धीमी हो गई। इससे सड़कों पर जाम की समस्या बन गई। शाम को भी कई इलाकों में रिमझिम बारिश का सिलसिला देर रात तक चला। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे के साथ 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे हवा में नमी का स्तर 69 फीसदी से 100 फीसदी रहा।
कहां कितनी हुई बारिश
- मयूर विहार——–8 मिमी
- आया नगर——–6.1 मिमी
- पालम———–6 मिमी
- लोधीर रोड——–5.5 मिमी
- डीयू————5.5 मिमी
- पीतमपुरा———-3.5 मिमी
- रिज————–3.4 मिमी
- नरेला————-0.5 मिमी
मध्यम श्रेणी में रही हवा
राजधानी में हवा लगातार तीसरे दिन भी मध्यम श्रेणी में बनी रही। इससे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 115 दर्ज किया गया। यह मध्यम श्रेणी में है। ऐसे में हवा पूर्व से उत्तर पूर्व की दिशा से चली। वहीं, कुछ जगहों पर धूल भरी हवा भी चली। इससे अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 200 के पार रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बृहस्पतिवार को हवा संतोषजनक श्रेणी में पहुंचेगी। इस दौरान हवा उत्तर-पूर्व से पूर्व की दिशा से चलेगी। वहीं, सीपीसीबी के मुताबिक सबसे साफ हवा फरीदाबाद में रही। यहां एक्यूआई 81 दर्ज किया गया, यह संतोषजनक श्रेणी में है। साथ ही, नोएडा में एक्यूआई 98, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 107 और गुरुग्राम में 115 एक्यूआई रहा।