Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
Home इंडिया Delhi Water Crisis: ‘रात 2 बजे से लगती लाइनें, पानी के लिए फूट रहे सिर…’, दिल्ली जल संकट पर लोगों का छलका दर्द

Delhi Water Crisis: ‘रात 2 बजे से लगती लाइनें, पानी के लिए फूट रहे सिर…’, दिल्ली जल संकट पर लोगों का छलका दर्द

by
0 comment

होमफोटो गैलरीइंडियाDelhi Water Crisis: ‘रात 2 बजे से लगती लाइनें, पानी के लिए फूट रहे सिर…’, दिल्ली जल संकट पर लोगों का छलका दर्द

Delhi Water Crisis: ‘रात 2 बजे से लगती लाइनें, पानी के लिए फूट रहे सिर…’, दिल्ली जल संकट पर लोगों का छलका दर्द

Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट ने देश के सामने एक भयावह तस्वीर को उजागर किया है. राजधानी में हुई पानी की किल्लत पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है.

By : एबीपी लाइव डेस्क  | Updated at : 16 Jun 2024 01:13 PM (IST)

Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट ने देश के सामने एक भयावह तस्वीर को उजागर किया है. राजधानी में हुई पानी की किल्लत पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है.

दिल्ली में हुई पानी की किल्लत की वजह से लोगों को लाइनों में लगकर टैंकरों से पानी भरना पड़ रहा है.

दिल्ली में पानी की किल्लत की वजह से त्राहिमाम मचा हुआ है. लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते हुए देखा गया है. दक्षिणी दिल्ली से लेकर पूर्वी दिल्ली तक लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है. कांग्रेस और बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. वह मांग कर रहे हैं कि हालात से निपटने के लिए राज्य सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए.

दिल्ली में पानी की किल्लत की वजह से त्राहिमाम मचा हुआ है. लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते हुए देखा गया है. दक्षिणी दिल्ली से लेकर पूर्वी दिल्ली तक लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है. कांग्रेस और बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. वह मांग कर रहे हैं कि हालात से निपटने के लिए राज्य सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए.

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी, ओखला, चाणक्यपुरी, पहाड़गंज, चिराग दिल्ली, आईटीओ, सोनिया विहार, श्रीनिवासपुरी, गीता कॉलोनी, संगम विहार, देवली विधानसभा क्षेत्र, वसंत विहार जैसे इलाकों में पानी की सबसे ज्यादा किल्लत देखने को मिल रही है. इनमें से कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां से प्रधानमंत्री निवास और मुख्यमंत्री निवास महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसके बावजूद भी लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी, ओखला, चाणक्यपुरी, पहाड़गंज, चिराग दिल्ली, आईटीओ, सोनिया विहार, श्रीनिवासपुरी, गीता कॉलोनी, संगम विहार, देवली विधानसभा क्षेत्र, वसंत विहार जैसे इलाकों में पानी की सबसे ज्यादा किल्लत देखने को मिल रही है. इनमें से कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां से प्रधानमंत्री निवास और मुख्यमंत्री निवास महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसके बावजूद भी लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

जल संकट के बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने शहर की पुलिस को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने मांग की है कि पाइपलाइन को तोड़फोड़ से बचाया जाए. आतिशी का दावा है कि दिल्ली में कई जगहों पर पानी का पाइपलाइन में तोड़फोड़ की गई है, जिसकी वजह से पानी बहकर बर्बाद हो रहा है. दिल्ली सरकार हरियाणा से मानवीय आधार पर पानी छोड़ने की गुजारिश भी कर चुका है.

जल संकट के बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने शहर की पुलिस को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने मांग की है कि पाइपलाइन को तोड़फोड़ से बचाया जाए. आतिशी का दावा है कि दिल्ली में कई जगहों पर पानी का पाइपलाइन में तोड़फोड़ की गई है, जिसकी वजह से पानी बहकर बर्बाद हो रहा है. दिल्ली सरकार हरियाणा से मानवीय आधार पर पानी छोड़ने की गुजारिश भी कर चुका है.

एबीपी न्यूज की टीम पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में पहुंची. यहां पर भी लोग पानी नहीं मिलने की वजह से काफी ज्यादा परेशान हैं. विनय पोद्दार नाम के एक शख्स ने बताया,

एबीपी न्यूज की टीम पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में पहुंची. यहां पर भी लोग पानी नहीं मिलने की वजह से काफी ज्यादा परेशान हैं. विनय पोद्दार नाम के एक शख्स ने बताया, “यहां पांच-छह साल से पानी की समस्या है. कभी आधा टैंकर तो कभी पूरा टैंकर पानी आ रहा है. यहां 8 से 10 हजार लोग रहते हैं, जिन्हें सुबह शाम 4 टैंकर पानी की जरूरत है. मगर सिर्फ एक टैंकर पानी पहुंचाया जा रहा है. लोगों को यहां पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.”

एक स्थानीय शख्स ने पानी नहीं आने की वजह से हो रही परेशानियों के बारे में बताया. उसने कहा,

एक स्थानीय शख्स ने पानी नहीं आने की वजह से हो रही परेशानियों के बारे में बताया. उसने कहा, “हम लोग सुबह से नहाए नहीं हैं. हमारे पूरे घरवाले पानी के इंतजार में बैठे हुए हैं. सुबह अगर पानी आ जाएगा तो फिर चार दिनों तक पानी ही नहीं आता है. हम जहां पर रहते हैं, वहां पहले 14 से 15 परिवार रहते हैं, लेकिन अब वहां सिर्फ 4 परिवार रह रहा हैं. बाकी के परिवार पानी की किल्लत की वजह से घर छोड़कर जा चुके हैं. स्थानीय विधायक के यहां भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है.”

गीता कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने कहा,

गीता कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने कहा, “हर जगह टोटी लगी हुई है, लेकिन उसमें 10-15 मिनट के लिए पानी आता है. यहां पर इतनी आबादी है कि ज्यादा से ज्यादा एक या दो डब्बे भर पाते हैं. टैंकर जब आता है तो उसके आने से पहले ही लंबी लाइनें लगी होती हैं. छोटे-छोटे बच्चे लाइनों में लगे होते हैं, क्योंकि उनके मां-बाप नौकरियों पर जा चुके होते हैं. कुछ बच्चे भी सड़क पर गिर गए थे. अगर वहां रेड लाइट नहीं होती तो कुछ की मौत भी हो सकती थी.”

एक अन्य शख्स ने बताया,

एक अन्य शख्स ने बताया, “यहां पर पानी की किल्लत इतनी ज्यादा है कि लोग दो-तीन बजे रात से ही पानी की लाइन में लग जाते हैं. जिन लोगों को अगर आधा डब्बा पानी मिल जाता है, उनके लिए ये किसी जंग को जीतने जैसा होता है. जिनको नहीं मिलता है, वो मायूस होकर घर चले जाते हैं. पानी के लिए लाठियां चल जाती हैं. सर फूट जाते हैं. सुबह 6.30 बजे से 7 बजे तक टैंकर आता है. किसी-किसी दिन वो भी नहीं आता है. लोगों को कई बार दूर-दूर से पानी खरीदकर लाना पड़ता है.”

दिल्ली का गोविंदपुरी इलाका भी पानी की भीषण कमी से जूझ रहा है. इंडिया टीवी से बात करते हुए एक महिला ने बताया,

दिल्ली का गोविंदपुरी इलाका भी पानी की भीषण कमी से जूझ रहा है. इंडिया टीवी से बात करते हुए एक महिला ने बताया, “गर्मियों की शुरुआत से ही पानी की किल्लत है. पानी को ढोकर दूर से लाना पड़ता है. हमारे नल में पानी नहीं पा रहा है. टैंकरों के जरिए पीने का पानी मिल रहा है. दो-तीन दिन में एक टैंकर आ रहा है.” एक अन्य महिला ने बताया, “पानी की वजह से हर दिन लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. हम चाहकर भी पीने का पानी नहीं खरीद सकते हैं, क्योंकि हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं.”

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में न्यूजलॉन्ड्री की टीम से बात करते हुए सोहरिया नाम की एक महिला ने बताया,

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में न्यूजलॉन्ड्री की टीम से बात करते हुए सोहरिया नाम की एक महिला ने बताया, “हमें पानी नहीं मिल रहा है. जो पानी टैंकरों में आ रहा है, वो भी गंदा है. टैंकरों के जरिए जैसा भी पानी आए, फिर वो साफ हो या गंदा. इसी को हमें पीना है और इसी से खाना बनाना है. पानी से बदबू आना और कीड़े निकलना आम बात है.” महिला ने कहा कि उन्हें साफ पानी का अभी तक इंतजार है.

वसंत विहार में लाली नाम की महिला ने भी पानी नहीं आने की वजह से होने वाली परेशानी को लेकर बात की. उसने कहा,

वसंत विहार में लाली नाम की महिला ने भी पानी नहीं आने की वजह से होने वाली परेशानी को लेकर बात की. उसने कहा, “जिसको पानी नहीं मिलता है, वो कहता है कि मेरा पानी रह गया. पानी की वजह से लड़ाई-झगड़े हो जाते हैं. पुलिस केस तक हो चुके हैं.” हरिश चंद्र नाम के एक शख्स ने कहा, “15-15 दिनों पर पानी मिल रहा है. हमें सारे बर्तन और कैन भरकर रखने होते हैं. हमारे पास ये ही विकल्प है कि हम काम करें या फिर पानी भरें.”

दक्षिणी दिल्ली के देवली में रहने वाली नसीम नाम की एक महिला ने बताया कि पानी की वजह से हालत ये हो चुकी है कि अब हम सोच गांव वापस जाने की सोच रहे हैं. 17 दिन बाद हमें नहाने को मिला है. सरकारी पानी भी नहीं है और ना ही सरकारी टैंकर है. प्राइवट टैंकर के लिए 1000 से 2000 रुपये देने पड़ते हैं. महिला ने बताया कि बहुत से लोग अब यहां से गांव लौट रहे हैं. लोगों को थोड़े से पानी के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

दक्षिणी दिल्ली के देवली में रहने वाली नसीम नाम की एक महिला ने बताया कि पानी की वजह से हालत ये हो चुकी है कि अब हम सोच गांव वापस जाने की सोच रहे हैं. 17 दिन बाद हमें नहाने को मिला है. सरकारी पानी भी नहीं है और ना ही सरकारी टैंकर है. प्राइवट टैंकर के लिए 1000 से 2000 रुपये देने पड़ते हैं. महिला ने बताया कि बहुत से लोग अब यहां से गांव लौट रहे हैं. लोगों को थोड़े से पानी के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

Published at : 16 Jun 2024 01:13 PM (IST)

इंडिया फोटो गैलरी

इंडिया वेब स्टोरीज

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

यात्रियों संग सेल्फी, बच्चों को दुलार... ट्रेन में शिवराज का दिखा 'मामा' वाला अंदाज

यात्रियों संग सेल्फी, बच्चों को दुलार… ट्रेन में शिवराज का दिखा ‘मामा’ वाला अंदाज

48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'

महाराष्ट्र: 48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- ‘EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल’

सास के साथ मंदिर पहुंचीं अंकिता लोखंडे, माला जप करते हुए शेयर किया वीडियो तो यूजर्स बोले- सोशल मीडिया पर दिखावा

सास के साथ मंदिर पहुंचीं अंकिता लोखंडे, तो यूजर्स ने किया ट्रोल

Amit Shah Meeting: कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद एक्शन में सरकार, अमित शाह कर रहे हाई-लेवल मीटिंग, NSA-सेना प्रमुख भी शामिल

कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद एक्शन में सरकार, अमित शाह कर रहे हाई-लेवल मीटिंग, NSA-सेना प्रमुख भी शामिल

metaverse

वीडियोज

Breaking News : Jammu-Kashmir के उधमपुर में जंगल में लगी आग,धू-धूकर जल रहे हैं पेड़-पौधेKrishna Mohini: Aryaman करेगा Krishna की परेशानियां दूर? TV Actors की नहीं होती Personal Life?Breaking News : जम्मू-कश्मीर के हालातों पर शाह की बड़ी बैठक, सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर विचारBreaking News : Mirzapur में पाइप गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

व्यालोक पाठक

व्यालोक पाठक

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.