न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Wed, 01 May 2024 12:12 PM IST
Delhi School Bomb Threat News : दिल्ली एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल और पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई है।
Delhi School Bomb Threat – फोटो : पीटीआई
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है। इन स्कूलों मेंडीपीएस, मदर मैरी और एमिटी समेत कई नामी स्कूल शामिल है। बताया जा रहा है कि ईमेल सुबह के वक्त आया। स्कूलों ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।
पुलिस ने तुंरत सभी स्कूलों के कैंपस को खाली कराकर सर्च अभियान चलाया। वहीं, स्कूल मैनेजमेंट ने संदेश भेजकर अभिभावकों को इसकी जानकारी दी और बच्चों को घर ले जाने का अनुरोध किया। जिसके बाद अभिभवकों में खलबली मच गई। वे बच्चों को घर ले जाने के लिए स्कूल पहुंचने लगे।
#WATCH | Visuals from Delhi Public School, Noida which received an email regarding a bomb threat. As a precautionary measure, the students are sent back home.
According to Delhi Police, several schools have received emails regarding the bomb threat today. Investigation is… https://t.co/TQ6Z2dOp67 pic.twitter.com/RSFqukW3ZR
— ANI (@ANI) May 1, 2024
दिल्ली पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
आज दिल्ली के कुछ स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन धमकियों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है। हालांकि, अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। दिल्ली पुलिस जनता से अनुरोध करती है कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।
वहीं, दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, “हमें स्कूलों में बम की धमकियों के बारे में फोन आए। हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे और कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है। मुझे लगता है कि सभी कॉल फर्जी निकलेंगी।’
#WATCH दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, “हमें स्कूलों में बम की धमकियों के बारे में फोन आए। हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे और कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है…मुझे लगता… pic.twitter.com/4TY0FoS0y0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
इन नामी स्कूलों को दी बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल और पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। इसके अलावा छावला के सेंट थॉमस, सरिता विहार के जीडी गोयनका, बाबा हरिदास नगर के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और द्वारका के सचदेवा ग्लोबल स्कूल की भी धमकी मिली है। दिल्ली के अलावा नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल मिला है। इन स्कलों के अलावा भी दिल्ली एनसीआर में कई स्कूलों को धमकी दी गई है।
एक ही ईमेल से स्कूलों को धमकी भेजी गई
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर ईमेल भेजा गया है। और यह एक ही पैटर्न पर लग रहा है। इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है। एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है।
डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली कि सुबह करीब 4:15 बजे कई स्कूलों को एक ही ईमेल भेजा गया था। हमने कार्रवाई की और स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया। छात्रों को घर वापस भेजा गया। सभी स्कूलों में जांच चल रही है और हमारी तकनीकी शाखा ईमेल की जांच कर रही है, ऐसा लगता है कि यह एक सामूहिक ईमेल है। मैं छात्रों और अभिभावकों से शांत रहने का अनुरोध करना चाहता हूं घबराने की जरूरत नहीं है। हम प्रत्येक स्कूल की जांच करा रहे हैं और स्कूल प्रशासन के संपर्क में हैं।’
#WATCH | On bomb threat to several schools in Delhi-NCR, DCP South West Rohit Meena says, “We got information that the same email was sent to several schools at around 4:15 am. We took action and made the decision to close the schools and send the students back home. Checking is… pic.twitter.com/Plephu9URT
— ANI (@ANI) May 1, 2024
इन स्कूलों को मिली धमकी
- डीपीएस स्कूल, रोहिणी
- डीपीएस स्कूल, वसंत कुंज
- डीपीएस स्कूल, द्वारका
- डीपीएस स्कूल, नोएडा सेक्टर 30
- डीपीएस, ग्रेटर नोएडा
- डीएवी स्कूल, पीतमपुरा
- डीएवी स्कूल, दक्षिण पश्चिम दिल्ली
- डीएवी स्कूल, पूर्वी दिल्ली
- संस्कृति स्कूल, नई दिल्ली
- एमिटी स्कूल, पुष्प विहार
- सेंट थॉमस, करोल बाग
- बाल भारती स्कूल, पूसा रोड
- अल्चोन पब्लिक स्कूल, मयूर विहार
- एलकॉन इंटरनेशनल, मधू विहार
- ग्रीन वैली स्कूल, नजफगढ़
- रयान इंटरनेशनल स्कूल
- मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार
- हिलवुड्स अकादमी, प्रीत विहार
- रामजस, आरके पुरम
- बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका
- स्प्रिंगडेल्स, पूसा रोड
- एनकेबीपीएस, रोहिणी
- श्री राम वर्ल्ड स्कूल, द्वारका
- सेंट थॉमस चावला
- जीडी गोइंका, सरिता विहार
- सचदेवा ग्लोबल स्कूल, द्वारका
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.