होमफोटो गैलरीइंडियाDelhi Rain: बंपर बारिश से दरिया बनी दिल्ली, केदारनाथ में बादल फटने की आशंका, यूपी-पंजाब समेत इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
Delhi Rain: बंपर बारिश से दरिया बनी दिल्ली, केदारनाथ में बादल फटने की आशंका, यूपी-पंजाब समेत इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
Delhi Rain: भारी बारिश को लेकर दिल्ली के कई जगहों पर फिर से पानी भर गया है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 31 Jul 2024 11:28 PM (IST)
देश के कई हिस्सों में बारिश ने बीते कुछ दिनों से जोरदार तबाही मचाई है. दिल्ली एनसीआर में बुधवार (31 जुलाई 2024) को मौसम के करवट बदलते ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन कई इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
भारी बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली के आईटीओ के पास जाम की स्थिति बन गई है तो वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर के कई इलाकों में फिर से पानी भर गया है.
भारी बारिश के कारण दिल्ली में संसद भवन के द्वार पर भी जलभराव की स्थिति देखी गई. इसके अलावा मयूर विहार में भारी बारिश एक महिला और एक बच्चे नाले में बह गए, जिसके लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं समेत विभिन्न आपदाओं में 15 लोगों की मौत हो गई है. हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई.
मौसम विभाग के अनुसार मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों (1 और 2 अगस्त) तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. असम, मेघालय, मणिपुर, और मिजोरम में 1 अगस्त 2024 को भारी बारिश के आसार हैं.
आईएमडी की मानें तो उत्तर भारत में अभी बारिश के राहत नहीं मिलेगी. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. केरल में भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है. केरल में अगले 24 घंटों में बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो 3 अगस्त 2024 तक गुजरात के कई क्षेत्रों में भारी बारिश (204.4 मिलीमीटर से अधिक) की संभावना जताई गई है. वहीं तटीय गुजरात में भी 204.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त तक भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. विदर्भ में भी 2 अगस्त तक बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में मंदिकनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि केदारनाथ में बादल फट सकता है. वहीं मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में 1 अगस्त को भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में 1 अगस्त 2024 को भारी बारिश की संभावना है.
Published at : 31 Jul 2024 11:20 PM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘हमला करने वालों से भारी कीमत वसूल करेगा इजरायल’, हनिया की मौत के बाद PM नेतन्याहू का पहला बयान
‘बंगाल और झारखंड का रवैया…’, रोहिंग्याओं की घुसपैठ पर हिमंत बिस्व सरमा का बड़ा बयान
दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम में भारी बारिश, भयंकर जाम, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
सैफ के साथ करीना करना चाहती थीं ये फिल्म, लेकिन डायरेक्टर ने कर दिया था साफ मना, जानें किस्सा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार