होमन्यूज़इंडियाDelhi Rain: ‘दो चुनाव में नहीं खोल पाए खाता…’, कांग्रेस ने दिल्ली में जलजमाव पर घेरा तो AAP ने कसा तंज
Delhi Rain: ‘दो चुनाव में नहीं खोल पाए खाता…’, कांग्रेस ने दिल्ली में जलजमाव पर घेरा तो AAP ने कसा तंज
Delhi Rain: दिल्ली में बारिश का 88 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार (29 जून) को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने वाली है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Anwar Ansari | Updated at : 29 Jun 2024 01:47 PM (IST)
दिल्ली में बारिश से जलजमाव ( Image Source :PTI )
AAP-Congress Tension: दिल्ली में हुई बारिश की वजह से विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में दरार पड़ने लगी है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि दिल्ली में शुक्रवार (28 जून) को हुई भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलजमाव देखने को मिला है. इसे लेकर कांग्रेस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को निशाने पर लिया है. आप ने अब कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कह दिया है कि वह तो पिछले दो चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई है.
राजधानी में हुए जलजमाव पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आप सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि वह संकट के समय फरार हो गई. इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार (29 जून) को कांग्रेस को जवाब दिया. भारद्वाज ने कहा, “देश में विपक्षी दल संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. विपक्षी दलों के बीच विभाजन अच्छा नहीं है. विभिन्न राज्यों में स्थानीय नेतृत्व को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है.”
चुनावी हार को लेकर AAP ने कांग्रेस पर कसा तंज
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई है. उन्होंने कहा, “देवेंद्र यादव खुद चुनाव हार रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर हम सभी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और हम स्थानीय स्तर पर अनावश्यक बहस में नहीं पड़ना चाहते.” दिल्ली में भारी बारिश की वजह से कई प्रमुख जगहों पर जलजमाव देखने को मिला है. इसे लेकर बीजेपी भी आप पर हमला बोल रही है.
देवेंद्र यादव ने क्या कहा था?
दरअसल, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार को मानसून के बारे में पहले ही आगाह कर दिया था. उन्होंने कहा, “दिल्ली का कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां आज जलभराव न हुआ हो, चाहे रेलवे स्टेशन हों, एयरपोर्ट हों, पार्क हों या रिहायशी इलाके हों. पहली बार दिल्ली थम गई. हम नियमित रूप से चिट्ठी लिखकर सरकार को मानसून के बारे में सचेत करते रहे हैं, लेकिन संकट के समय में दिल्ली सरकार भाग जाती है जैसा कि आज देखा गया है.”
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: मूसलाधार बारिश के 24 घंटे बाद कैसी दिख रही है दिल्ली, देखें तस्वीर
Published at : 29 Jun 2024 01:47 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
Bihar News: संजय झा बने JDU के कार्यकारी अध्यक्ष, कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से फ़ैसला
‘ये बलिदान देश हमेशा याद रखेगा…’, लद्दाख में 5 जवानों की शहादत पर राहुल गांधी, प्रियंका और खरगे ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अनुप्रिया पटेल के बाद अब संजय निषाद ने बढ़ाई आरक्षण पर योगी सरकार की मुश्किल! कर दी ये मांग
‘दो चुनाव में नहीं खोल पाए खाता…’, कांग्रेस ने दिल्ली में जलजमाव पर घेरा तो AAP ने कसा तंज
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. मनन द्विवेदीअसिस्टेंट प्रोफेसर, IIPA