संवाद न्यूज एजेंसी, फरीबाबाद। Published by: Vikas Kumar Updated Mon, 11 Nov 2024 06:39 PM IST
59 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होकर कालिंदी कुंज, फरीदाबाद होते हुए सोहना में केएमपी एक्सप्रेस से कनेक्ट हो रहा है। यहां पर रोड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से भी जुड रहा है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के लिंक रोड पर मंगलवार को वाहन फर्राटे भरते नजर आएंगे। एनएचएआई द्वारा सेक्टर-65 से दिल्ली के मीठापुर के पास तक लगभग 24 किलोमीटर हिस्सा यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में वाहन चालक सोहना से दिल्ली मीठापुर तक लगभग 50 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकेंगे। इससे शहर के लोगों को भी जाम से राहत मिलने के साथ नेशनल हाईवे पर भी वाहनों का दबाव कम होगा। वहीं, सोहना जाने वालों के लिए एक्सप्रेस वे पर पलवल में पड़ने वाला खेरली जिटा टोल लोगों की जेब पर भारी असर डाल सकता है। क्योंकि यहां टोल की दरों में भरी भरकम बढ़ोतरी की गई है। जो एक्सप्रेस वे के लिंक रोड के शुरू होने के अगले दिन से लागू हो जाएगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.