Monday, February 24, 2025
Monday, February 24, 2025
Home Delhi Delhi Election Voting Live: दिल्ली में शुरू हुई वोटिंग, 699 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे 1.56 करोड़ मतदाता

Delhi Election Voting Live: दिल्ली में शुरू हुई वोटिंग, 699 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे 1.56 करोड़ मतदाता

by
0 comment

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 05 Feb 2025 07:23 AM IST

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Polling News Live: 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू हो गया है। 

Delhi Election 2025 Voting Live Delhi Vidhan Sabha Chunav Voting Percentage 70 Assembly Seats News in Hindi

थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान… – फोटो : अमर उजाला

loader

लाइव अपडेट

07:22 AM, 05-Feb-2025

अपना कीमती वोट जरूर डालें: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।’

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है-…

— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025

07:21 AM, 05-Feb-2025

संदीप दीक्षित ने मतदान किया

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मतदान किया। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने इस सीट से प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है।

Congress candidate from New Delhi constituency, Sandeep Dikshit shows his inked finger after casting his vote for #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/9lcqmXD7zZ

— ANI (@ANI) February 5, 2025

07:00 AM, 05-Feb-2025

मतदान शुरू

दिल्ली में मतदान शुरू हो गया है। 

06:48 AM, 05-Feb-2025

दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान आग्रह

दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने कहा है कि मैं दिल्ली के सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें। हमने आपकी सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था की है। आप सभी से मेरी अपील है- आओ और वोट करो।

#WATCH | #DelhiElections2025 | Delhi: Delhi Chief Electoral Officer R Alice Vaz says, “I request all the people of Delhi to come and exercise your democratic rights. We have made proper arrangements at the polling stations to ensure your comfort and convenience and it is my… pic.twitter.com/OQ0ysA6o6p

— ANI (@ANI) February 5, 2025

06:46 AM, 05-Feb-2025

अभी चल रही है मॉक पोलिंग

गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एमसीडी प्रतिभा विद्यालय, पूर्वी आजाद नगर मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा। 

— ANI (@ANI) February 5, 2025

06:44 AM, 05-Feb-2025

बूथ तक मतदाताओं को लाने की तैयारी

ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए दल कई सहूलियतें भी प्रदान कर रहे हैं। इसके लिए पार्टियों ने बैट्री रिक्शा का प्रबंध किया है। इसे हर कॉलोनी और बूथ पर तैनात किया जाएगा। इनका काम यह होगा कि मतदाताओं को उनके घर से केंद्र तक पहुंचाएं और फिर घर तक छोड़कर आएं। बकायदा ऑटो और बैट्री रिक्शा चालकों के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं।

06:30 AM, 05-Feb-2025

दिल्ली पुलिस ने किया बिना डर, शांतिपूर्ण मतदान कराने का दावा

दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनावों के लिए होने वाले मतदान को बिना डर और शांतिपूर्ण कराने का दाव किया है। दिल्ली पुलिस के दिल्ली विस चुनावों के नोडल अफसर व विशेष पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार दोपहर तीन बजे तक पोलिंग पार्टियां पोलिंग स्टेशनों में पहुंच गई थीं। देर रात तक सभी पोलिंग पार्टियां पोलिंग स्टेशनों में पहुंच जाएंगी।

06:12 AM, 05-Feb-2025

कई उम्मीदवार खुद को ही नहीं दे पाएंगे वोट

कई उम्मीदवार ऐसे हैं जो खुद को ही वोट नहीं दे पाएंगे। इसकी वजह यह है कि जिस सीट से वे चुनाव लड़ रहे हैं। उस क्षेत्र में वे रहते नहीं हैं। ऐसे में वे अपनी पार्टी के उम्मीदवार को तो वोट दे सकेंगे, लेकिन खुद को वोट नहीं दे पाएंगे। प्रमुख दलों की बात करें तो कालकाजी सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी मतदाता तुगलकाबाद के हैं। कांग्रेस से चुनाव लड़ रही अलका लांबा मादीपुर की मतदाता हैं, लेकिन वे चुनाव कालकाजी से आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह संगम विहार से भाजपा प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी देवली विधानसभा के मतदाता हैं, लेकिन वे चुनाव संगम विहार विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं। इसी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हर्ष चौधरी हैं। वे तुगलकाबाद के मतदाता हैं। इसी तरह करावल नगर से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा घोंडा विधानसभा के मतदाता हैं। जंगपुरा से आप प्रत्याशी और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। मुस्तफाबाद से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर के मतदाता हैं। कई अन्य उम्मीदवार भी ऐसे हैं जिनका वोट किसी अन्य विधानसभा में है और चुनाव किसी अन्य विधानसभा से लड़ रहे हैं। 

05:49 AM, 05-Feb-2025

नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, वीडियो रिकॉर्डिंग व रील पर भी रोक

किसी भी मतदाता या मतदान अभिकर्ता को केंद्र के भीतर मोबाइल, वायरलेस सेट आदि ले जाने या उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। यह प्रतिबंध कानून व व्यवस्था बनाए रखने वाले अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेटों, चुनाव ड्यूटी पर तैनात सेक्टर अधिकारियों आदि पर लागू नहीं होगा।

05:30 AM, 05-Feb-2025

पुलिस का जांच अभियान जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दिल्ली पुलिस विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही है। यह डिफेंस कॉलोनी का फुटेज है। दिल्ली विधानसभा के लिए आज मतदान होना है।

#WATCH | Delhi: Police are conducting a checking campaign at various places before the Delhi Assembly Elections 2025. Visuals from Defence Colony.

Voting for the Delhi Assembly is to be held today. pic.twitter.com/MqtKJZWvOf

— ANI (@ANI) February 4, 2025

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.