होमन्यूज़इंडियाDelhi Chief Secretary: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार, 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है AAP
Delhi Chief Secretary: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार, 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है AAP
Delhi Chief Secretary: केंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को तीन महीने का एक और सेवा विस्तार दिया है. नरेश कुमार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और दिल्ली सरकार के मौजूदा मुख्य सचिव हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 28 May 2024 11:16 PM (IST)
दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Delhi Chief Secretary: दिल्ली सरकार के मौजूदा मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल 3 महीने और बढ़ा दिया गया है. नरेश कुमार इस महीने के आखिर में रिटायर होने वाले थे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को 3 महीने का और सेवा विस्तार दिया है. नरेश कुमार अब 31 अगस्त 2024 तक दिल्ली के मुख्य सचिव बने रहेंगे. दरअसल, नरेश कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दूसरी बार सेवा विस्तार दिया है. इससे पहले नरेश कुमार नवंबर 2023 में रिटायर होने वाले थे, लेकिन केंद्र सरकार ने 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था.
नरेश कुमार को फिर मिला सेवा विस्तार
जानकारी के अनुसार, नरेश कुमार के सेवा विस्तार का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था. उस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 6 महीने सेवा विस्तार देने की इजाजत दी थी. अब केंद्र सरकार ने नरेश कुमार को 3 महीने का सेवा विस्तार फिर से दे दिया है.
कौन है नरेश कुमार?
बता दें कि दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि नरेश कुमार का सेवा विस्तार एक जून से 31 अगस्त तक, तीन महीने के लिए प्रभावी रहेगा. उन्हें 30 नवंबर, 2023 को सेवानिवृत्त होना था, लेकिन उनके सेवा विस्तार की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई थी.
AAP ने जताई थी सेवा विस्तार को लेकर नाराजगी
नरेश कुमार के सेवा विस्तार को लेकर दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ टकराव की खबरें सुर्खियां बनती रही हैं. AAP की और से नरेश कुमार के सेवा विस्तार को लेकर भी नाराजगी जताई जा चुकी है. हालांकि, गृह मंत्रालय (एमएचए) की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी एवं दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के सेवा विस्तार को सक्षम प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है.
यह भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Elections: ‘1 तारीख को ऐसा बटन दबेगा कि…’, पंजाब में CM अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला
Published at : 28 May 2024 11:16 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कारगिल युद्ध के 25 साल बाद पाकिस्तान का कबूलनामा, अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर नवाज शरीफ ने मानी ये गलती
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अखिलेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार, 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है AAP
हार्दिक-नताशा तलाक की खबरों ने लिया नया मोड़, करीबी दोस्त का हैरतअंगेज़ खुलासा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार