होमराज्यदिल्ली NCRDelhi Bomb Threat: दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर DTC बस में बम की सूचना, पुलिस जांच में मिली तार जैसी चीज
Delhi Bomb Threat: दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर DTC बस में बम की सूचना, पुलिस जांच में मिली तार जैसी चीज
Delhi DTC Bus Bomb Threat: डीसीपी आउटर जिम्मी चिराम ने बताया कॉल मिली थी कि हमें नागलोई से नजफगढ़ रोड की एक बस में एक संदिग्ध वस्तु है. हालांकि जांच की बाद बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Updated at : 28 Jul 2024 07:22 AM (IST)
दिल्ली की डीटीसी बस में बम की खबर.
Delhi Bomb Threat News: दिल्ली के नांगलोई में शनिवार (27 जुलाई) की रात सेंट्रल पार्क नजफगढ़ रोड पर डीटीसी (DTC) कलस्टर बस में बम होने की सूचना मिली. इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंची. इसकी जानकारी होते ही फायर विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
दरअसल, बम की सूचना पर जांच के बाद डीसीपी आउटर जिम्मी चिराम ने बताया कि हमें रात 9.53 बजे कॉल मिली थी कि रूट नंबर 961 (नागलोई से नजफगढ़ रोड) की एक क्लस्टर बस में एक संदिग्ध वस्तु है. इसके बाद तुरंत बम स्क्वायड बुलाकर इसकी जांच की गई, हालांकि बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है. वहीं एनएसजी की टीम और पायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं.
#WATCH | Delhi: DCP Outer Jimmi Chiram says, “We got the call at 9.53 pm that there is a suspicious item in the bus. It has been checked, no such thing has been recovered…” https://t.co/Q5RRhamnin pic.twitter.com/FZYnhycI8v
— ANI (@ANI) July 27, 2024
दिल्ली पुलिस को कॉल करने वाले बस कंडक्टर दीवान सिंह ने बताया कि हम नांगलोई से चले थे. तिलंगपुर कोटला में 10-12 यात्री उतरे, तभी उनकी सीट के नीचे हमने बम जैसा कुछ देखा. हमने बस रोकी और बाकी यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा. इसके बाद हमने 100 नंबर डायल किया, जिसके बाद सूचना पर पीसीआर पहुंची और उन्होंने बम डिफ्यूजर टीम को बुलाया.
#WATCH | Nangloi-Najafgarh Bomb threat call | Delhi: Deewan Singh, the bus conductor who called the police, says, “We started from Nangloi. 10-12 passengers got off at Tilangpur Kotla. Under their seats, we saw something bomb-like… We stopped the bus, asked the remaining… pic.twitter.com/30BU8WvryV
— ANI (@ANI) July 27, 2024
वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया कि तार जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु बरामद हुई है. बीडीएस टीमें जांच कर रही हैं कि वो क्या चीज है. वहीं जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है. अग्निशमन विभाग ने बताया कि नरेला इलाके में चंचल पार्क, बकरवाला सीएनजी पंप के पास, नांगलोई से नजफगढ़ रोड पर बम की धमकी वाली कॉल आई थी. जिसमें रूट नंबर 961 (नागलोई से नजफगढ़ रोड) की एक क्लस्टर बस में बम होने का संदेह जताया गया था.
Published at : 28 Jul 2024 07:22 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर DTC बस में बम की सूचना, पुलिस जांच में मिली तार जैसी चीज
Indian Railway: यात्रियों के लिए बुरी खबर! रेलवे ने 29 से 31 जुलाई तक रद्द की ये 62 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
कश्मीर में जल्द दौड़ेगी ट्रेन, अश्विनी वैष्णव बोले- ये है फाइनल डेट
यूट्यूब से कितना कमाती हैं सीमा हैदर, खुद कर दिया खुलासा, इनकम जान उड़ जाएंगे होश
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार