नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में घर का सापने का पूरा होना कतई आसान नहीं है. इसके लिए लोगों को नाकों चने चबाने पड़ जाते हैं, लेकिन अब दिल्ली प्राधिकरण (DDA) ने ऐसी हाउसिंग योजना लाई है जो अपने आशियाने के सपने को पूरा करने में सक्षम है. DDA की नई हाउसिंग स्कीम के तहत महज 11.5 लाख रुपये में आप घर का मालिक बन सकते हैं. DDA की सस्ते घर की योजना के तहत यह ऑफर किया गया है. इसके अलावा मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम और हाई इनकम ग्रुप्स के लिए भी नई योजनाएं लाई गई हैं. पहले आओ और पहले पाओ की नीति के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
जानकारी के अनुसार, DDA की ओर से बताया गया है कि फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व फेज-4 और दिवाली फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व पॉलिसी के तहत रजिस्टर्ड तकरीबन 30 हजार कस्टमर्स को सस्ता घर और मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम के फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि ये कस्टमर्स सीधे बुकिंग प्रोसेस में हिस्सा ले सकते हैं. डीडीए की इस स्कीम से हजारों लोगों के अपने घर का सपना साकार हो सकता है.
34 हजार फ्लैट तैयार
सस्ता घर हाउसिंग स्कीम-2024 योजना के तहत LIG और EWS कैटेगरी के फ्लैट्स बनकर तैयार हैं. DDA ने बताया कि इन कैटेगरी के तहत 34 हजार फ्लैट्स बिकने को तैयार है. अपने आशियाने का सपना देखने वालों के लिए अब सुनहरा मौका है. वे पहले आओ, पहले पाओ की नीति के तहत फ्लैट बुकिंग प्रोसेस में शामिल हो सकते हैं. ये फ्लैट रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में हैं. इसकी शुरुआती कीमत 11,50,000 रुपये है. रियल एस्टेट सेक्टर में उछाल को देखते हुए यह प्राइस काफी किफायती है.
मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम
डीडीए मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम-2024 के तहत हर श्रेणी के फ्लैट उपलब्ध हैं. इसमें HIG फ्लैट भी हैं. ये फ्लैट्स दिल्ली के विभिन्न इलाकों मे स्थित हैं. फ्लैट खरीदने के इच्छुक कस्टमर जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में स्थित हैं. डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि ये फ्लैट्स साल 2023 की कीमत पर ही उपलब्ध हैं. इनमें कोई वृद्धि नहीं की गई है. इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये है. इस कैटेगरी के तहत 5,400 फ्लैट उपलब्ध हैं.
Tags: Delhi developmet authority, Delhi news, Housing project groups
FIRST PUBLISHED :
August 31, 2024, 23:40 IST