होमन्यूज़इंडियाCylone Remal Live: तूफान से होगा सड़कों-फसलों को नुकसान, IMD ने किया अलर्ट, जानें कब टकराएगा चक्रवात रेमल
Cylone Remal Live: तूफान से होगा सड़कों-फसलों को नुकसान, IMD ने किया अलर्ट, जानें कब टकराएगा चक्रवात रेमल
Cyclone Remal Updates: मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने वाली है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 26 May 2024 10:18 AM (IST)
LIVE
Background
Cyclone Remal Live: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में तब्दील हो गई है. तूफान के रविवार (26 मई) आधी रात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराने की आशंका जताई गई है. चक्रवाती तूफान को देखते हुए रविवार से कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं होने पाए.
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से भारी बारिश भी होने वाली है. इस दौरान हवा की रफ्तार 110 किमी प्रतिघंटा से लेकर 120 किमी प्रतिघंटा तक जा सकती है. तूफान की वजह से हवा की रफ्तार 135 किमी प्रतिघंटा रफ्तार होने की भी आशंका जताई गई है. यही वजह है कि ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल तक के मछुआरों को कहा गया है कि वे रविवार को समुद्र में नहीं जाएं.
मौसम विभाग ने बताया है कि रेमल तूफान का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल पर पड़ने वाला है. इसकी वजह ये है कि तूफान की टक्कर यहां के सागर द्वीप से होने वाली है. हालांकि, तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल, तटीय बांग्लादेश, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश होने वाली है. इस दौरान लोगों को तेज हवाओं का भी सामना करना पड़ेगा. समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह मिली है.
पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने तटीय इलाकों से लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है. लोगों को निचले इलाकों से भी बाहर किया जा रहा है. तूफान पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उसकी हर एक एक्टिविटी मॉनिटर हो रही है. एनडीआरएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है, ताकि आपात स्थिति में लोगों की मदद की जा सके. लोगों को भी बेवजह समुद्र तट की ओर नहीं जाने की सलाह मिली है.
चक्रवाती तूफान रेमल से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें:-
10:17 AM (IST) • 26 May 2024
Cyclone Remal: कोलकाता एयरपोर्ट से फ्लाइट्स सस्पेंड होने से यात्री परेशान
चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रविवार दोपहर से सोमवार सुबह तक के लिए बंद कर दिया गया है. यहां से फ्लाइट्स की उड़ान को सस्पेंड किया गया है, जिससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं. अर्नब नाम के एक यात्री ने कहा, “मेरी दादी आज यहां आईं लेकिन उन्हें बताया गया कि उनकी फ्लाइट ओवरबुक हो गई है और उन्हें कल फिर आना होगा क्योंकि चक्रवात के कारण बाकी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. यहां कई उड़ानें रद्द हो रही हैं. रद्द करने का मुख्य कारण चक्रवात और खराब मौसम है.”
09:51 AM (IST) • 26 May 2024
Cyclone Remal Live Updates: तूफान से सड़कों, फसलों को हो सकता है नुकसान
आईएमडी ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों में स्थानीय बाढ़ और कमजोर संरचनाओं, बिजली और संचार लाइनों, कच्ची सड़कों, फसलों और बगीचों को महत्वपूर्ण नुकसान की चेतावनी दी है. प्रभावित इलाकों में लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है.
09:34 AM (IST) • 26 May 2024
Cyclone Remal Live: ओडिशा के इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि ओडिशा में बालासोर, भद्रक और केंद्रपाड़ा जैसे तटीय जिलों में 26-27 मई को भारी बारिश होने की आशंका है, जबकि 27 मई को मयूरभंज में भारी वर्षा होने के आसार हैं.
09:11 AM (IST) • 26 May 2024
Cyclone Remal: आईएमडी ने बंगाल के इन इलाकों के लिए जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी की तरफ से पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जैसे तटीय जिलों में 26-27 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पूर्बा मेदिनीपुर जिलों में 26-27 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.
08:59 AM (IST) • 26 May 2024
Cycolne Remal News: मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि मछुआरे अपनी नावों को लेकर समुद्र में ना जाएं. चक्रवाती तूफान की वजह से उनकी जान को खतरा हो सकता है. मछुआरों को रविवार से लेकर सोमवार (27 मई) सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह मिली है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
तूफान से होगा सड़कों-फसलों को नुकसान, IMD ने किया अलर्ट, जानें कब टकराएगा चक्रवात रेमल
‘लचर रवैये से हो रहीं घटनाएं…’, राजकोट हादसे पर मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात सरकार को घेरा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
कौन होगा इंडिया गठबंधन की तरफ से PM का चेहरा? अखिलेश के विधायक ने कर दिया ऐलान
नोएडा एयरपोर्ट के लिए बिछ रही है रेलवे लाइन… जानिए कहां तक जाएगा ट्रैक और कहां-कहां बनेंगे स्टेशन?
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार