हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीइंडियाCyclone Dana: यूपी से लेकर बिहार-झारखंड तक, चक्रवाती तूफान बदल देगा मौसम, धूलभरी आंधी संग बारिश!
Cyclone Dana: यूपी से लेकर बिहार-झारखंड तक, चक्रवाती तूफान बदल देगा मौसम, धूलभरी आंधी संग बारिश!
Weather Update: यूपी में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर दिखाई देने की संभावना है. इस दौरान धूल भरी आंधी भी चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने कई इलाकों मे अलर्ट जारी कर दिया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 24 Oct 2024 07:28 AM (IST)
दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. आज भी कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दिन के तापमान में हल्की गिरावट की शुरुआत हो गई है. अनुमान है कि इस साल उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.
दिल्ली-NCR में दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली रही है. कहीं-कहीं अभी भी गर्मी का एहसास जारी है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार (24 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान दाना एक्टिव होता जा रहा है. पश्चिम बंगाल और बिहार सहित कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.
बंगाल की खाड़ी से उठा दाना चक्रवाती तूफान यूपी की ओर बढ़ रहा है. अनुमान है कि अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों मे भारी बारिश हो सकती है. इससे लोगों को यहां की गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 अक्टूबर से यूपी में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. जिसके कारण तापमान में तेजी से बदलाव आएगा और इससे ठंड भी बढ़ सकती है.
आज दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. झारखंड में भी तेज बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने असम, मेघालयय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.
कई राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर दिखाई दे रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली-NCR में दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली रही है. कहीं-कहीं अभी भी गर्मी का एहसास जारी है.
Published at : 24 Oct 2024 07:28 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
यूपी से लेकर बिहार-झारखंड तक, चक्रवाती तूफान बदल देगा मौसम, धूलभरी आंधी संग बारिश!
दिवाली से पहले बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, AQI बेहद खराब, आज कैसा रहेगा मौसम?
BRICS Summit 2024: जिनपिंग ने पुतिन के सामने यूक्रेन और गाजा में जारी युद्ध पर क्या कह दिया, सब देखते रह गए
मां डिंपल कपाड़िया ने ट्विंकल के साथ फोटो क्लिक कराने से किया मना, कहा- मैं जूनियर के साथ पोज नहीं देती
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा