चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद लाइव स्कोर – फोटो : IPL
खास बातें
IPL Live Cricket Score, CSK vs SRH Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों को उनके पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की कोशिश अपने घरेलू मैदान पर जीत की राह पर लौटने की होगी, जबकि मौजूदा आईपीएल सीजन में लगातार रिकॉर्ड बना रही हैदराबाद भी वापसी करने को बेताब होगी।
लाइव अपडेट
07:07 PM, 28-Apr-2024
CSK vs SRH Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपरकिंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। इंपैक्ट सबः समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शाइक रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर।
सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन। इंपैक्ट सबः उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर।
07:02 PM, 28-Apr-2024
CSK vs SRH Live : हैदराबाद का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद ने इस मैच के लिए मयंक मारकंडे को प्लेइंग-11 से बाहर रखा है।
06:39 PM, 28-Apr-2024
CSK vs SRH Live : हैदराबाद को गेंदबाजी में करना होगा सुधार
बल्लेबाजी की तुलना में हैदराबाद की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है। टीम ने 250+ रन अगर बनाए हैं तो खर्च भी 20-30 रन कम ही किए हैं। चेन्नई को उनके होम ग्राउंड पर हराना आसान नहीं है। इस मैदान पर दोनों के बीच चारों मुकाबले सीएसके ने ही जीते हैं। वहीं, ओवरऑल दोनों के बीच 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई ने 14 और सनराइजर्स ने छह मैच जीते हैं।
06:38 PM, 28-Apr-2024
CSK vs SRH Live : चेन्नई को हेड और अभिषेक से रहना होगा सावधान
हैदराबाद की बल्लेबाजी अच्छी चल रही है। टीम दो बार आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बना चुकी है। हालांकि, आरसीबी के खिलाफ उन्हें पिछले मैच में 35 रन से हार का सामना करना पड़ा। सत्र में अभी तक हैदराबाद तीन मैच ही हारी है। हैदराबाद की टीम में फिलहाल सबकुछ ठीक चल रहा है। टीम का माइंडसेट ठीक है और खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह विपक्षी टीम को डरा सकता है। सीएसके के खिलाफ इसी सीजन खेले गए पिछले मुकाबले में भी अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी कर मैच सनराइजर्स की तरफ मोड़ दिया था। चेन्नई को इन दोनों से बचकर रहने की जरूरत है।
06:36 PM, 28-Apr-2024
CSK vs SRH Live : लय में चल रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज की बल्लेबाजी लय में चल रही है। वह शतकीय पारी खेल चुके हैं। शिवम दुबे भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी उपयोगी योगदान कर रहे हैं। शीर्ष क्रम में रचिन रविंद्र की फॉर्म जरूर चिंता का सबब है। प्लेऑफ की रेस कड़ी होती जा रही है और ऐसे में चेन्नई के लिए भी हर जीत महत्वपूर्ण है।
06:31 PM, 28-Apr-2024
CSK vs SRH Live Score : हैदराबाद ने सीएसके के खिलाफ जीता टॉस, चेन्नई को दिया बल्लेबाजी का न्योता
IPL Live Cricket Score, CSK vs SRH Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों को उनके पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की कोशिश अपने घरेलू मैदान पर जीत की राह पर लौटने की होगी, जबकि मौजूदा आईपीएल सीजन में लगातार रिकॉर्ड बना रही हैदराबाद भी वापसी करने को बेताब होगी।