होमन्यूज़इंडिया‘CPM और कांग्रेस बीजेपी की 2 आंखें’, सीएम ममता बनर्जी का अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार
Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस और सीपीआई(एम) पर निशाना साधा है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 29 Apr 2024 07:21 AM (IST)
ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Mamata Banerjee Speech: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस और सीपीआई(एम) मिली हुई है.
मालदा जिले में चुनावी रैली करते हुए तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने कहा, ”बंगाल में कांग्रेस और सीपीआई (एम) के साथ हमारा गठबंधन नहीं है. सीपीआई (एम) कांग्रेस के साथ है. आप (लोग) कांग्रेस और सीपीआई (एम) के लिए वोट देंगे मतलब आप बीजेपी को वोट दे रहे हैं. कांग्रेस और सीपीआई (एम) बीजेपी की 2 आंखें हैं.”
उन्होंने दावा किया, ”कांग्रेस और सीपीआई (एम) बीजेपी की भाषा बोल रही है. मैंने कांग्रेस को कहा था कि हम दो लोकसभा सीटें देने को तैयार है. ऐसा ऑफर मैंने ये जानते हुए दिया कि कांग्रेस के पास विधानसभा में एक भी सीट नहीं है. मेरी कांग्रेस ने नहीं सुनी.” दरअसल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में कहा था कि बंगाल में बीजेपी के बढ़ने का कारण सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी है.
अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा है?
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बंगाल में ममता बनर्जी ने कमजोर किया है. उन्होंने सीपीआई (एम) के प्रदेश सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम का प्रचार करते हुए कहा, ”देश में दिख रहा है कि बीजेपी हार रही है, लेकिन बंगाल में बीजेपी आगे बढ़ रही है. ऐसा ममता बनर्जी और उनकी नीति के कारण हुआ है.
उन्होंने आगे कहा, ”ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ दलो के साथ सीट शेयरिंग नहीं करके बीजेपी की मदद की है. लगातार लेफ्ट और कांग्रेस को निशाना बनाकर बनर्जी बीजेपी की सहायता कर रही है.
गौरतलब है कि कांग्रेस, टीएमसी और सीपीआई(एम) विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है. ममता बनर्जी की टीएमसी राज्य की 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ‘भतीजे को बचाने के लिए BJP की कर रहीं मदद’, अधीर रंजन का ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप
Published at : 29 Apr 2024 07:16 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पाकिस्तान से चीन तक तबाही, अब तक 27 लोगों की हुई मौत, जानिए पूरी बात
तीन दिन में 3 करोड़ भी नहीं कमाई पाई ‘रुस्लान’, संडे को भी लाखों में सिमटा कलेक्शन
कब आएगा बोल्ट का आईपीओ, कंपनी के फाउंडर ने बताया पूरा प्लान
Kia Sonet ने हासिल किया ये माइलस्टोन, चार साल में बेचीं 4 लाख गाड़ियां
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य