कोविड-19 वैक्सीन – फोटो : Istock
विस्तार
ब्रिटेन की अदालत में वैक्सीन निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने हाल ही में स्वीकार किया है कि उसकी वैक्सीन दुर्लभ स्थितियों में थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) नामक समस्या का कारण बन सकती है। टीटीएस रक्त का थक्का बनाने वाली समस्या है जिसके कारण हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन के कारण होने वाले इस तरह के दुष्प्रभाव काफी दुर्लभ हैं, 10 लाख में से एक-दो व्यक्तियों में इसका खतरा हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी द्वारा वैक्सीन के कारण होने वाले दुष्प्रभावों को स्वीकार करने के कुछ ही दिनों बाद भारत में भी एक परिवार सीरम इंस्टीट्यूट के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। कथित तौर पर जुलाई 2021 में वैक्सीन लेने के बाद करुण्या नाम की एक महिला की मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि मौत वैक्सीन लेने के कारण हुई है, जिसको लेकर उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट के खिलाफ अदालत जाने का फैसला किया है।