हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाCongress Vs BJP: प्रियंका गांधी को कहा बूढ़ी तो भड़के कांग्रेसी, यूपी के मंत्री के घर पर पोती कालिख, लिख दिया चोर
Congress Vs BJP: प्रियंका गांधी को कहा बूढ़ी तो भड़के कांग्रेसी, यूपी के मंत्री के घर पर पोती कालिख, लिख दिया चोर
BJP vs Congress: योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस की प्रियंका गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी. इसी पर विरोध हो रहा है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Shubham Kumar | Updated at : 17 Oct 2024 10:00 AM (IST)
Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने आ गई है. इस तकरार की वजह यूपी की सियासत नहीं, बल्कि वायनाड है. दरअसल, वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी को लेकर यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अब कांग्रेसी उनके खिलाफ उतर आए हैं.
दिनेश प्रताप सिंह के बयान से नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ता बुधवार को उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पहुंचे और उनके नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. इसके अलावा उनके घर के मेन गेट पर चोर और बेईमान जैसे शब्द भी लिख दिए. हालांकि दिनेश प्रताप सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब ये सब हुआ तब वह घर पर नहीं थे.
क्या कहा था दिनेश प्रताप सिंह ने?
दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबर आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “अन्तत: लड़की लड़ नहीं पाई और भाग गई, वहां जहां लड़ना न पड़े. बूढ़ी जो हो गई.” इसी टिप्पणी पर कांग्रेस के नेता नाराज हैं.
कांग्रेस नेता बोले- प्रियंका का अपमान बर्दाश्त नहीं
अनिल यादव ने कहा कि हमारी नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी. हम लोग उनके घर गए और उनका असली नाम लिखकर आए. यूपी में जब दलितों का उत्पीड़न हुआ तो सबसे पहले किसी नेता ने बोला तो वह प्रियंका गांधी थीं. यूपी में आदिवासी मारे गए, कोई नेता अगर लड़ा तो वह प्रियंका गांधी थीं. यूपी में किसानों पर बीजेपी के नेता ने थार चला दी, उसके खिलाफ कोई बोला तो वह प्रियंका गांधी थीं. अब अगर कोई उस नेता का अपमान करेगा तो कांग्रेसी चुप नहीं बैठेगा.
दिनेश प्रताप सिंह ने बताया भिंडो चोर
इस मामले में दिनेश प्रताप सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेसियों को मुझसे सवाल करना था तो मुझे बुलाते, मुझसे पूछते. मैं घर में नहीं था तो वे आए, मेरे घर के दरवाजे पर एक भिंडी लगी थी वो लेकर चले गए. इन भिंडी चोरों के बारे में क्या बात करूं.
सुप्रिया श्रीनेत ने भी की दिनेश प्रताप सिंह की आलोचना
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिल्कुल सही काम किया आपने अनिल यादव जी. ऐसी महिला विरोधी और घटिया सोच रखने वाले के साथ ऐसा ही होना चाहिए.
Published at : 17 Oct 2024 10:00 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जेल में बंद इमरान खान को झटका! ऑक्सफोर्ड चांसलर बनने का सपना हुआ चकनाचूर, रेस में भारतीय मूल के तीन लोग शामिल
जस्टिव संजीव खन्ना कौन, जो होंगे देश के नए चीफ जस्टिस, CJI चंद्रचूड़ ने मोदी सरकार को भेजा नाम
मां बनने वाली हैं राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीर
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट से क्यों बाहर हुए शुभमन गिल? BCCI ने कर दिया खुलासा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
व्यालोक पाठक