होमन्यूज़इंडियाCongress Manifesto: ‘काल्पनिक भूतों से लड़ रहे प्रधानमंत्री’, चिदंबरम ने PM मोदी को लेकर क्यों कही ये बात?
Congress Manifesto: ‘काल्पनिक भूतों से लड़ रहे प्रधानमंत्री’, चिदंबरम ने PM मोदी को लेकर क्यों कही ये बात?
P Chidambaram on PM Modi: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के जरिए एक इंटरव्यू में इन्हेरिटेंस टैक्स का जिक्र करने के बाद सियासत गरमाई हुई है. पीएम मोदी भी अपनी रैली में इसका जिक्र कर चुके हैं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 28 Apr 2024 11:56 AM (IST)
पी चिदंबरम ( Image Source :PTI )
P Chidambaram News: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पार्टी के घोषणापत्र को लेकर सवाल उठाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा है कि पीएम मोदी ऐसे कांग्रेस घोषणापत्र की बात कर रहे हैं, जिसे उनके किसी घोस्ट स्पीच राइटर्स यानी गुमशुदा भाषण लेखकों में से एक ने लिखा है. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल असल मुद्दों पर बहस करनी चाहिए.
पी चिदंबरम का पीएम मोदी को लेकर ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब देश में ‘इन्हेरिटेंस टैक्स’ यानी विरासत टैक्स का मुद्दा गरमाया हुआ है. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में इन्हेरिटेंस टैक्स का जिक्र किया, जिसके बाद पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वह लोगों के मरने के बाद उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लेगी. पीएम एक चुनावी जनसभा में यह भी कह चुके हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो वह सर्वे कर लोगों की संपत्ति को बांटेगी.
घोषणापत्र में कहीं नहीं ‘इन्हेरिटेंस टैक्स’ का जिक्र
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चिदंबरम ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणापत्र में उन शब्दों और वाक्यों को खोजते और पढ़ते रहते हैं जो वहां लिखा ही नहीं है. वह एक ऐसे कांग्रेस के घोषणापत्र की बात कर रहे हैं, जिसे उनके एक गुमशुदा भाषण लेखकों में से एक ने लिखा है.” पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि घोषणापत्र में कहीं पर भी एक भी बार ‘इन्हेरिटेंस टैक्स’ नाम का शब्द नहीं आया है. बता दें कि चिदंबरम कांग्रेस के घोषणापत्र को ड्राफ्ट करने वाली कमिटी के चेयरमैन थे.
चिदंबरम ने बताया जीएसटी 2.0 लाएगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने कहा, “टैक्स पर किए गए कांग्रेस के वादे काफी साफ हैं: डायरेक्ट टैक्स में पारदर्शिता, समानता, स्पष्टता और निष्पक्ष कर प्रशासन का युग लाया जाएगा; 5 वर्ष की अवधि के लिए स्थिर व्यक्तिगत आयकर दरें बनाए रखी जाएंगी; एमएसएमई पर टैक्स का बोझ कम किया जाएगा.” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के दोहरे ‘सेस’ राज को खत्म करने का वादा करती है. पार्टी दुकानदारों और खुदरा व्यवसायों को महत्वपूर्ण टैक्स राहत देगी और जीएसटी 2.0 पेश किया जाएगा.
पीएम को वास्तविक मुद्दों करनी चाहिए बहस: चिदंबरम
चिदंबरम ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री को काल्पनिक भूतों से लड़ते देखना निराशाजनक है. उन्हें कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल ‘वास्तविक’ मुद्दों पर बहस करनी चाहिए.” कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उसका इन्हेरिटेंस टैक्स लाने का कोई इरादा नहीं है.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: कांग्रेस की सरकार बनी तो आएगा विरासत टैक्स? जानें क्या है सच
Published at : 28 Apr 2024 11:56 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘शहजादे में नवाबों के खिलाफ बोलने की ताकत नहीं’, राजपूतों पर राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने घेरा
अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से क्यों दिया इस्तीफा? AAP, कन्हैया कुमार, उदित राज सहित ये हैं 10 कारण
खाने में चिकेन और पिज्जा, रहने के लिए टेंट का इंतजाम, अमेरिका में इजरायल विरोधी प्रदर्शन की फंडिंग कर रहे जॉर्ज सोरोस
नीट यूजी एडमिट कार्ड रिलीज को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट, जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक