हिंदी न्यूज़राज्यदिल्ली NCRCongress Candidate List Delhi 2025: कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की, किसे कहां से टिकट?
Congress Candidate List Delhi 2025: कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की, किसे कहां से टिकट?
Congress Candidate List Delhi 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इसमें पांच उम्मीदवारों का नाम है. पार्टी ने अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: Jeevan Prakash | Updated at : 16 Jan 2025 12:21 AM (IST)
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट
Congress Candidate List Delhi 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट बुधवार (15 जनवरी) की रात को जारी की. पार्टी ने बवाना से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सोमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 68 उम्मीदवार घोषित कर दिए है. इससे पहले चार अलग-अलग सूचियों में कुल 63 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. कांग्रेस ने मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी.
इस महीने की शुरुआत में उसने एकमात्र उम्मीदवार की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी के मुकाबले के लिए कालकाजी से महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा को मैदान में उतारा गया. गत 24 दिसंबर को पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी.
पार्टी ने दिसंबर की शुरुआत में 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें नई दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया था. वह आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं. दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी.
शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. ऐसे में कांग्रेस दो सीटों पर गुरुवार को लिस्ट जारी कर सकती है.
पार्टी दिल्ली की सत्ता से करीब 12 सालों से दूर है और पिछले दो चुनावों में खाता खोलने में भी नाकामयाब रही. इस बार के चुनाव में उसका मुकाबला आप और बीजेपी से है. आम आदमी पार्टी (आप) पिछले 10 सालों से सत्ता में है. आप सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. वहीं बीजेपी की एक और लिस्ट का इंतजार है.
Delhi Election: दिल्ली में नीतीश कुमार-चिराग पासवान की BJP से बनी बात, किसे कितनी सीटें?
Published at : 16 Jan 2025 12:07 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बीजेपी ने PM मोदी, अमित शाह समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, ये 6 फिल्मी सितारें भी उतरेंगे प्रचार में
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, किसे कहां से टिकट?
फूलों से सजा अनुष्का-विराट का अलीबाग वाला बंगला, सामने आई वीडियो
AIIMS में कैसे होता है इलाज, जानें कहां से मिलता है डॉक्टर का अपॉइंटमेंट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार