न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता महतो Updated Thu, 02 May 2024 01:54 PM IST
भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद ही यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ। दूसरे चरण में भाजपा की सीटें बहुत कम हो जाएंगी।
जयराम रमेश – फोटो : ANI
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारी पर पार्टी नेता जयराम रमेश ने बात की है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस चुनाव समिति ने पूरी जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष को दी है। उन्होंने बताया कि उनका मानना है कि आज शाम तक आधिकारिक घोषणा हो जाएगी।
जयराम रमेश ने कहा, “हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें पूरे देश में चुनाव प्रचार करना है। दोनों ही हमारे स्टार प्रचारक हैं। कांग्रेस चुनाव समिति, कांग्रेस संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़े। लेकिन यह उनकी पसंद है और उन्हें ही तय करना है।”
#WATCH | On being asked about Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra’s candidature from Amethi and Raebareli, Congress MP Jairam Ramesh says, “CEC has given the entire responsibility to the party president and I believe there will be an official announcement by the evening today.… pic.twitter.com/I1aJx6A8xe
भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “पहले चरण के मतदान के बाद ही यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो गई है। दूसरे चरण में भाजपा की सीटें बहुत कम हो जाएंगी। पहले और दूसरे चरण के बाद यह स्पष्ट हो गया कि इंडी गठबंधन को निर्णायक जनादेश मिलने जा रहा है।”
#WATCH | Congress leader Jairam Ramesh says, “It became clear after the first phase of elections that ‘BJP Dakshin mein saaf, uttar mein half’. BJP’s seats will be reduced in a very drastic manner in the second phase. After the first phase and second phases, it has become clear… pic.twitter.com/GzhkVLJUIb
— ANI (@ANI) May 2, 2024
उन्होंने आगे कहा, “मेरे पास प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के लिए एक ही सवाल है। मौजूदा समय में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50 फीसदी है। क्या आप इस 50 प्रतिशत की सीमा को हटा देंगे या नहीं? क्योंकि हमने अपने घोषणापत्र में बताया है कि हम इस सीमा को 50 फीसदी से बढ़ाने वाले हैं।”
#WATCH | Congress leader Jairam Ramesh says, “I have only one question for the PM and Home Minister that the current limit of reservation for SCs, STs and OBCs is 50 per cent… Will you remove this 50 per cent limit or not? We have clearly said in our ‘Nyay Patra’ that we will… pic.twitter.com/mBSSD68E4l
— ANI (@ANI) May 2, 2024
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.