हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडColdplay Tickets की कालाबाजारी कर रही थी ये कंपनी, मुंबई पुलिस ने CEO को भेजा समन
Coldplay Tickets की कालाबाजारी कर रही थी ये कंपनी, मुंबई पुलिस ने CEO को भेजा समन
Coldplay Tickets Black Marketing: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EWO) ने बिग ट्री एंटरटेनमेंट के सीईओ को समन भेजा है. कंपनी पर ‘कोल्डप्ले’ की टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 27 Sep 2024 11:09 PM (IST)
‘कोल्डप्ले’ के टिकट की कालाबाजारी कर रही कंपनी को मुंबई पुलिस ने भेजा समन
Coldplay Tickets Black Marketing: भारत में अगले साल जनवरी में होने वाले विदेशी कंसर्ट ‘कोल्डप्ले’ को लेकर खूब शोर-शराबा मचा हुआ है. इसके लिए जैसे ही बुकिंग शुरू हुई फैंस का टिकट के लिए सैलाब उमड़ पड़ा. ऐसे में सारी टिकटें धड़ाधड़ बिक गईं, यहां तक कि वेबसाइट ही क्रैश हो गई. जिसके बाद लोगों ने ‘कोल्डप्ले’ के टिकटों की कालाबाजारी शुरू कर दी जिसपर अब मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया है.
एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EWO) ने बुकमायशो की पेरेंट कंपनी, बिग ट्री एंटरटेनमेंट के सीईओ और कंपनी के टेक्निकल हेड को समन भेजा है. ईओडब्ल्यू ने दोनों को कल जांच अधिकारी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है.
कालाबाजारी मामले में सीईओ पर शिकंजा
मुंबई पुलिस की मानें तो एडवोकेट अमित व्यास ने ‘कोल्डप्ले’ कंसर्ट टिकटों की कालाबाजारी के बारे में ईओडब्ल्यू से शिकायत की थी. बता दें कि इससे पहले खबरें आईं कि कुछ अनऑथोराइज्ड सेलर्स असल कीमतों से कई गुना दामों पर ‘कोल्डप्ले’ की टिकटें बेच रहे हैं. इस मामले में ‘कोल्डप्ले’ की टिकट पार्टनर साइट बुक माय ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए फैंस को अलर्ट भी किया था.
बुक माय शो ने किया अलर्ट
बुक माय शो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बुक माय शो का किसी भी थर्ड पार्टी जैसे वियागोगो या गिग्स बर्ग से कनेक्शन नहीं है. आपको इससे भारी नुकसान और रिस्क हो सकता है. सिर्फ हमारे प्लेटफॉर्म से खरीदे गए टिकट ही वैलिड हैं.’
भारत में कब होगा कंसर्ट
बता दें कि ‘कोल्डप्ले’ का कंसर्ट अबू धाबी में 11 जनवरी को होना था लेकिन फैंस की दीवानगी देख ब्रिटिश बैंड ने 12 और 14 जनवरी को दो और कंसर्ट करने की अनाउंसमेंट की है. वहीं भारत में 18, 19 और 21 जनवरी को ये विदेशी कंसर्ट होस्ट होगा.
ये भी पढ़ें: जेनिफर लोपेज से सोफी टर्नर तक, इस साल अपने पार्टनर से अलग हुए ये हॉलीवुड स्टार्स, देखें लिस्ट
Published at : 27 Sep 2024 11:08 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
हिंदू जगन रेड्डी घर में पढ़ते हैं बाइबल, तिरुपति के ‘बीफ वाले लड्डू’ विवाद के बीच पत्नी का धर्म भी चर्चा में!
‘कोल्डप्ले’ के टिकट की कालाबाजारी कर रही थी ये कंपनी, मुंबई पुलिस ने भेजा समन
बिहार में 28 सितंबर को जलप्रलय की आशंका, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ का खतरा
घरों की बिक्री में भारी गिरावट, आसमान छूते रेट ने लगा दी रियल एस्टेट पर लगाम
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रोफेसर वीरेन्द्र चौहानप्रवक्ता, हरियाणा बीजेपी