होमन्यूज़इंडियाCJI DY Chandrachud: ‘मैं गिड़गिड़ाता रहा, टीचर पीटते रहे’, सीजेआई चंद्रचूड़ ने सुनाया स्कूल में मिली सजा का किस्सा
CJI DY Chandrachud: ‘मैं गिड़गिड़ाता रहा, टीचर पीटते रहे’, सीजेआई चंद्रचूड़ ने सुनाया स्कूल में मिली सजा का किस्सा
CJI DY Chandrachud News: सीजेआई ने बताया कि टीचर की पिटाई के बारे में माता-पिता को बताने में बहुत शर्म आ रही थी, मैं अगले कुछ दिनों तक मैं चुपचाप दर्द सहता रहा और अपने शरीर पर पड़े निशान छिपाता रहा.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 05 May 2024 07:28 AM (IST)
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ( Image Source :PTI )
CJI DY Chandrachud Recall his School Time: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार (5 मई 2024) को अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कई अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कि स्कूल में उन्हें शारीरिक दंड का सामना करना पड़ा था और जिस तरह की सजा मिली थी वह आज भी उनके जहन में जिंदा है. वह सजा उनके दिल और आत्मा पर अंकित है.
नेपाल में वहां के सुप्रीम कोर्ट की ओर से किशोर न्याय पर आयोजित नेशनल सेमिनार में बोलते हुए सीजेआई ने कहा कि जिस तरह से लोग बच्चों के साथ व्यवहार करते हैं, वह उनके दिमाग पर स्थायी प्रभाव डालता है. डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बताया कि कैसे उनके हाथों पर बेंतें मारी गई थीं, जबकि उन्होंने टीचर से उनके बम यानी पीछे के हिस्से पर बेंतें मारने का अनुरोध किया था.
‘सही साइज की सुइयां न लाने पर हुई थी पिटाई’
सीजेआई ने आगे कहा, “आप बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, इसका उनके मन पर जीवन भर गहरा प्रभाव रहता है. मैं स्कूल का वह दिन कभी नहीं भूलूंगा. मैं कोई किशोर अपराधी नहीं था, जब मेरे हाथों पर बेंतें मारी गई थीं तब मेरा अपराध क्लास में सही साइज की सुइयां नहीं लाना था.” सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, “मुझे अब भी याद है कि मैंने अपने टीचर से कई बार अनुरोध किया था कि छड़ी मेरे हाथ पर नहीं बल्कि मेरे बम यानी पीछे के हिस्से पर मारें.”
‘शर्म की वजह से घर में नहीं दी किसी को जानकारी’
सीजेआई ने कहा कि मुझे अपने माता-पिता को इसके बारे में बताने में बहुत शर्म आ रही थी, यहां तक कि अगले कुछ दिनों तक मैं चुपचाप दर्द सहता रहा और अपने शरीर पर पड़े निशान छिपाता रहा. डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा, “उस घटना ने मेरे दिल और आत्मा पर एक छाप छोड़ी और वह अब भी मेरे साथ है जब मैं अपना काम करता हूं. बच्चों पर उपहास की छाप बहुत गहरी होती है.”
ये भी पढ़ें
Published at : 05 May 2024 07:24 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
प्रज्वल रेवन्ना पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई? सीतारमण ने सिद्धारमैया सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
कितने अमीर हैं रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा? जानें कितनी है संपत्ति
पुंछ आतंकी हमले पर आया राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का रिएक्शन, जानें क्या कहा
एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें और बढ़ीं, अब इस मामले में दर्ज हुआ केस
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
संतानंद मिश्र, मैनेजमेंट कंसल्टेंटManagement consultant