हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाCJI DY Chandrachud: ‘महिलाओं को प्रोत्साहित करना है लक्ष्य’, SC में क्रेच का उद्घाटन करते हुए और क्या बोले सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़
CJI DY Chandrachud: ‘महिलाओं को प्रोत्साहित करना है लक्ष्य’, SC में क्रेच का उद्घाटन करते हुए और क्या बोले सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़
Creche In Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने क्रेच का उद्घाटन करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं को भी इससे सीख लेने की जरूरत है
By : एबीपी लाइव | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 29 Aug 2024 02:26 PM (IST)
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (फाइल फोटो)
Creche In Supreme Court: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (29 अगस्त) को क्रेच (Crech) का उद्घाटन किया. क्रेच (शिशुगृह) के उद्घाटन के बाद उन्होंने इसके महत्व पर बात की. साथ ही अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरित होने का संदेश दिया.
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “हमारे पास बड़ी संख्या में युवा वकील हैं जो काम करने के लिए हर दिन यहां आते हैं. हमारे पास लगभग 2500 सदस्यों का स्टाफ है. पहले का क्रेच लगभग 198 वर्ग मीटर का था. यह शिशुगृह 450 वर्ग मीटर का है.”
सुप्रीम कोर्ट के क्रेच में कितने बच्चे रह सकेंगे?
उन्होंने कहा, ‘इस क्रेच में वकीलों और कर्मचारियों के लगभग 100 बच्चे रह सकते हैं. हमारा विचार एक सुरक्षित, बहुत आकर्षक वातावरण बनाने का है. हमारे पास छोटे बच्चों के लिए एक खेल क्षेत्र, भोजन क्षेत्र, शयन क्षेत्र है.’
क्यों जरूरी है क्रेच?
सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताया, “इसका उद्देश्य अधिक महिला वकीलों को अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में किसी भी अनिश्चितता के बिना कानूनी पेशे में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. मुझे उम्मीद है कि अन्य संगठन हमसे प्रेरणा लेंगे और इन सुविधाओं का निर्माण करेंगे, क्योंकि यह एक तरीका है जिससे हम अधिक महिलाओं को कार्यस्थल में आने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं और बच्चों के लिए सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियां बना सकते हैं.”
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने क्रेच के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक शाखा का भी उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अन्य वकील भी मौजूद रहे.
क्या होता है क्रेच?
क्रेच को डेकेयर सेंटर के नाम से भी जाना जाता है. ये एक ऐसी सुविधा है जहां छोटे बच्चों की देखभाल की जाती है, जब उनके माता-पिता या अभिभावक अपने कामों में व्यस्त होते हैं. क्रेच में बच्चों के लिए प्रारंभिक बचपन की शिक्षा के साथ ही कई गतिविधियां कराई जाती हैं.
ये भी पढ़ें: 32 साल पुराने मामले में अब FIR दर्ज कराएंगे सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, आखिर माजरा क्या है?
Published at : 29 Aug 2024 02:26 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बंगाल में रेपिस्ट को फांसी की सजा! ममता सरकार लाएगी बिल, जल्द शुरू होगा विधानसभा का विशेष सत्र
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में नहीं होगा कोई बदलाव, 1 अक्टूबर को ही होगी वोटिंग
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ में किस बात पर होती है लड़ाई? जानकर छूट जाएगी हंसी
अफगानिस्तान से लेकर पाकिस्तान तक कांपी धरती, दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद में भी आया भूकंप, देखें वीडियो
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आलोक वत्स, बीजेपी नेता