CJI चंद्रचूड़ की पत्नी को लेकर शख्स ने ऐसा क्या कह दिया, तुरंत अलर्ट हो गई पुलिस, फिर…
कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पत्नी को बदनाम करने के लिए एक शख्स ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बातें लिख दीं, जिससे पश्चिम बंगाल पुलिस के भी कान खड़े हो गए. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए उस शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल वॉट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की पत्नी को ‘नॉर्थ बंगाल लॉबी’ के प्रमुख श्यामापद दास से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. ‘नॉर्थ बंगाल लॉबी’ डॉक्टरों के एक समूह को कहा जाता है, जो सिलीगुड़ी के पास उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र बताए जाते हैं और इनका पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग में खासा दबदबा बताया जाता है.
लेडी डॉक्टर से रेप-मर्डर पर लोगों में उबाल
वॉट्सऐप पर वायरल इस पोस्ट की टाइमिंग भी बड़े शक पैदा करती है, क्योंकि इन दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को लेडी डॉक्टर के साथ रेप और फिर बेरहमी से की गई हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल सहित देशभर के लोगों में खूब गुस्सा देखा जा रहा है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच ने सुनवाई की थी और उसी दौरान वॉट्सऐप पर ये मैसेज शेयर किए गए थे.
इस वायरल फेक मैसेज पर बंगाल पुलिस ने लोगों को सख्त चेतावनी दी थी. उसने शनिवार को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘…सोशल मीडिया पर अविश्वास पैदा करने और शांति भंग करने के इरादे से भारत के प्रधान न्यायाधीश को जानबूझकर बदनाम करने और सुप्रीम कोर्ट की गरिमा पर प्रहार करने के लिए फर्जी खबर शेयर की गई.’
पुलिस ने कहा, ‘कृष्णगंज पुलिस थाने में फूलबाड़ी के सुजीत हलदार के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.’ पश्चिम बंगाल पुलिस ने लोगों से फर्जी खबर शेयर न करने का भी अनुरोध किया और कहा कि न्यायपालिका को बदनाम करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.’
Tags: Doctor murder, DY Chandrachud, Supreme Court
FIRST PUBLISHED :
September 11, 2024, 14:57 IST