होमन्यूज़इंडियाChanni Vs Bittu: ‘देशद्रोही की तरह…’, रवनीत सिंह बिट्टू का चन्नी पर पलटवार, राहुल गांधी पर लगा दिया ये आरोप
Channi Vs Bittu: ‘देशद्रोही की तरह…’, रवनीत सिंह बिट्टू का चन्नी पर पलटवार, राहुल गांधी पर लगा दिया ये आरोप
Lok Sabha: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के वार पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि चन्नी की टिप्पणी से कांग्रेस और INDIA गठबंधन शर्मसार हुआ है.
By : एबीपी लाइव, एजेंसी | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 25 Jul 2024 06:26 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू
Channi Vs Bittu: लोकसभा में गुरुवार (25 जुलाई) को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर वार किया. अब चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पलटवार करते हुए कहा कि वो एक देशद्रोही की तरह पेश आ रहे हैं. बिट्टू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर चन्नी के साथ-साथ कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर भी निशाना साधा.
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ‘आज (25 जुलाई) एक एक पूर्व मुख्यमंत्री जोकि देशद्रोही की तरह व्यवहार कर रहे हैं और देश को गुमराह कर रहे हैं. चन्नी ने कहा कि किसानों (Farmers) पर एनएसए (National Security Act) लगा हुआ है, जबकि एनएसए तो उन पर लगा हुआ है जो देश और पंजाब (India and Punjab) को तोड़ना चाहते थे.’
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ‘राहुल गांधी सामने बैठकर पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी से ये बात बुलवा रहे थे कि किसानों पर एनएसए (NSA) लगा हुआ है. जब उनसे हम लोगों ने सदन में सबूत मांगे और पूछा कि बताओ कौन से चार किसानों पर एनएसए लगा है तो वो बैकफुट पर चले गए और उनके पास कोई भी सवाल नहीं था.’
‘कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक हुए शर्मसार’
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पलटवार करते हुए कांग्रेस और गठबंधन (INDIA Alliance) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने झूठे बयान से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को भी शर्मसार किया है.
चन्नी ने बिट्टू पर किया था वार
लोकसभा में गुरुवार (25 जुलाई) को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद सदन की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई थी. चरणजीत सिंह चन्नी ने रवनीत सिंह बिट्टू के पिता की शहादत का भी जिक्र किया. चन्नी ने कहा, ‘आपके पिताजी शहीद हुए थे लेकिन मैं आपको बता दूं कि वह उस दिन मरे, जिस दिन आपने कांग्रेस छोड़ी थी.’
ये भी पढ़ें: ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार से की YSRCP चीफ जगन रेड्डी की तुलना, जानें चंद्रबाबू नायडू ने और क्या कहा?
Published at : 25 Jul 2024 06:26 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘कांग्रेस का हाथ, खालिस्तानियों के साथ…,’ चन्नी के किस बयान पर भड़के गिरिराज सिंह?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
सपा नेता इरफान सोलंकी केस को लेकर हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब, अब इस दिन होगी सुनवाई
आर माधवन ने बीकेसी में खरीदा करोड़ों का अपार्टमेंट, जानें कितना लैविश है घर
श्रीलंका के खिलाफ भारत ने नहीं दिया मौका, अब गायकवाड़ को इस टीम ने बनाया कप्तान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. दिनेश मिश्रबिहार सरकार के पूर्व सलाहकार