होमफोटो गैलरीचुनाव 2024Chandrashekhar Azad: चंद्रशेखर आजाद की जीत ने क्यों बढ़ा दी अखिलेश यादव-बीजेपी की टेंशन? पलट जाएगा यूपी विधानसभा चुनाव 2027 का गणित
Chandrashekhar Azad: चंद्रशेखर आजाद की जीत ने क्यों बढ़ा दी अखिलेश यादव-बीजेपी की टेंशन? पलट जाएगा यूपी विधानसभा चुनाव 2027 का गणित
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की जीत ने यूपी के रण में सपा और बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी है. नगीना लोकसभा सीट में आने वाली पांचों विधानसभा में उन्होंने जीत का परचम लहराया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 22 Jun 2024 07:19 PM (IST)
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो)
यूपी के चुनावी रण में सपा और कांग्रेस ने एक साथ आकर बीजेपी की परेशानी तो बढ़ाई. साथ ही अन्य दलों के उम्मीदवारों ने भी मैदान मारा है. इन्हीं में से आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद हैं.
चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा सीट से पहली बार जीत दर्ज की है. उनकी इस जीत ने बीजेपी के साथ-साथ सपा और बसपा की नींद भी उड़ा दी है, क्योंकि तीन साल के बाद 2027 में यूपी में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
दरअसल, आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की जीत पर नजर डालें तो उन्होंने नगीना लोकसभा सीट में आने वाली सभी विधानसभा सीटों पर शानदार प्रदर्शन किया है.
नगीना लोकसभा सीट में आने वाली नगीना, धामपुर, नहटौर, नूरपुर और नजीजाबाद विधानसभा में शानदार लीड के साथ जीत दर्ज की.
नगीना विधानसभा सीट में आसपा को 1,12, 518 वोट और बीजेपी को 68, 880 वोट मिले. असपा की जीत का अंतर 43 हजार से अधिक है. इसके अलावा धामपुर विधानसभा सीट में आसपा- 90,518 और बीजेपी- 73,680 वोट मिले. जीत का अंतर- 16 हजार से अधिक है.
नहटौर विधानसभा सीट में आसपा- 1,03, 544 और बीजेपी- 72,520 मत मिले. जीत का अंतर- 31 हजार से अधिक है. नूरपुर विधानसभा सीट पर आसपा- 1,02, 691 वोट मिले और बीजेपी- 75,728 मत मिले. जीत का अंतर- 30 हजार से अधिक है.
नूरपुर विधानसभा सीट में आसपा- 1,02, 691 और बीजेपी- 75,728 को वोट मिले. जीत का अंतर- 30 हजार से अधिक मत मिले. नजीबाबाद विधानसभा सीट पर आसपा- 1,02, 541 और बीजेपी- 68,943 मत मिले हैं. वहीं, जीत का अंतर- 33 हजार से अधिक वोट मिले. इसी तरह से यूपी विधानसभा की एससी-एसटी के लिए आरक्षित सीटों पर अगर आजाद समाज पार्टी नगीना जैसा प्रदर्शन दोहराती है तो इसका सीधा असर अखिलेश यादव और बीजेपी पर पड़ेगा.
Published at : 22 Jun 2024 06:48 PM (IST)
चुनाव 2024 फोटो गैलरी
चुनाव 2024 वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
चंद्रशेखर आजाद की जीत ने पलट दिया यूपी विधानसभा चुनाव 2027 का सियासी गणित! जानें कैसे
‘कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए कि…’, किरण चौधरी के बीजेपी में जाने पर बोले रणदीप सुरजेवाला
जमीन विवाद में सिंगर लकी अली ने महिला IAS से लिया पंगा, दर्ज कराई शिकायत
एक कॉल पर बुक कर सकते थे रेस्टोरेंट का पूरा फ्लोर, फिर भी लाइन में खड़े हुए CJI चंद्रचूड़, सहकर्मी ने सुनाया किस्सा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशांक शेखर झा, एडवोकेटAdvocate