स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 07 Jan 2025 11:59 AM IST
Champions Trophy 2025 India Squad Prediction : चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम का एलान होगा और दोनों ही टीमों में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 – फोटो : BCCI
विस्तार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, फैंस के मन में टीम चयन को लेकर उत्सुकता और बढ़ती जा रही है। ‘मिनी वर्ल्ड कप’ के नाम से जाना जाने वाला यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। इसके लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार के बाद चयनकर्ताओं के पास सोचने को काफी कुछ है। हालांकि, टेस्ट और वनडे में काफी अंतर है और अजीत अगरकर की अगुआई में चयनकर्ता इसके लिए जल्द ही टीम का एलान कर सकते हैं। हालांकि, पिछले साल जून के बाद भारतीय टीम ज्यादा वनडे खेली नहीं है।