पठान, हरभजन और आकाश – फोटो : Twitter
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं। हालांकि, तब के और अभी के समय में काफी अंतर है, लेकिन चयनकर्ताओं ने फिर से अपने पुराने धुरंधरों पर विश्वास जताया है। चुनी गई इस टीम पर अब पूर्व क्रिकेटरों और राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हरभजन सिंह से लेकर इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने इस पर रिएक्शन दिया है। भज्जी ने तो घरेलू क्रिकेट और टूर्नामेंट्स की जरूरत पर सवाल उठाए हैं। वहीं, पठान और आकाश ने टीम में कमजोर पक्ष को गिनाया है। आइए जानते हैं…