Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
Home Naxalite CG Naxalite Encounter: मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर, सीएम साय बोले- नक्सलवाद का खात्मा हमारा लक्ष्य

CG Naxalite Encounter: मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर, सीएम साय बोले- नक्सलवाद का खात्मा हमारा लक्ष्य

by
0 comment
Naxalites killed in encounter with security forces in Chhattisgarh

नक्सली – फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर जिलों की एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई। सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, जो अभी भी जारी है। जवान नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सर्च में अब तक सात वर्दीधारी नक्सलियों के शव तथा सात हथियार बरामद हुए हैं और कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। 

Chhattisgarh: Seven Naxalites killed in an encounter with security personnel in the border area of Narayanpur, Bijapur district: Police

— ANI (@ANI) May 23, 2024

उन्होंने कहा, ‘मुठभेड़ स्थल से अब तक सात नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। यह ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिलों के जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और स्पेशल टास्क फोर्स के जवान शामिल थे। राज्य पुलिस की सभी इकाईयां माओवादियों की इंद्रावती क्षेत्र समिति के कैडरों की उपस्थिति के बारे में इनपुट के आधार पर शुरू की गई थी। 

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। इस घटना के साथ ही इस साल राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 107 नक्सली मारे जा चुके हैं।

सीएम साय ने जवानों से साहस को किया सलाम
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर में सात नक्सलियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट साझा की है। उन्होंने लिखा कि सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है। यह निश्चित ही सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है। उनके साहस को सलाम करता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.