होमन्यूज़इंडियाCBI ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से किया इंकार
Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबरों पर सीबीआई ने सफाई पेश की है.
By : वरुण जैन | Updated at : 25 Jun 2024 11:14 PM (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
CBI Arrested Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सफाई पेश की है. सीबीआई का कहना है कि एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है.
दरअसल, सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की और आबकारी नीति मामले में उनके बयान दर्ज किए. केंद्रीय एजेंसी को केजरीवाल को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति भी मिल गई है. उन्हें बुधवार 26 जून को कोर्ट में पेश किया जाना है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.
संजय सिंह ने जताई गिरफ्तारी की आशंका
वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था, “ऐसे समय में जब अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की शत-प्रतिशत संभावना है, सूत्रों ने मुझे बताया है कि केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ फर्जी सीबीआई मामला दर्ज करने और उन्हें सीबीआई से गिरफ्तार कराने की साजिश कर रहा है. पूरा देश इसे देख सकता है और अरविंद केजरीवाल के साथ एकजुटता से खड़ा है.”
अरविंद केजरीवाल की जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी आप
इसके अलावा केजरीवाल की जमानत के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि वह अधीनस्थ अदालत की ओर से दी गई जमानत पर हाई कोर्ट की लगाई गई रोक से असहमत है और इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. अधीनस्थ अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में 20 जून को केजरीवाल को जमानत दे दी थी और उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया था.
हाई कोर्ट ने अधीनस्थ अदालत के आदेश पर मंगलवार को रोक लगा दी. जस्टिस सुधीर कुमार जैन की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि अधीनस्थ अदालत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उसके सामने पेश तथ्यों का उचित तरीके से आकलन करने में विफल रही और आप नेता की जमानत अर्जी पर विचार करने के दौरान अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया.
Published at : 25 Jun 2024 10:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘भारत माता बोलने में क्यों आती है शर्म’, BJP ने लगाई AIMIM प्रमुख को फटकार, ‘जय फिलिस्तीन’ वाले बयान पर ओवैसी को घेरा
शत्रुघ्न सिन्हा, शशि थरूर और अफजाल समेत ये सात नेता नहीं ले पाए सांसदी की शपथ; जानें क्या होगा अब
स्पेस स्टेशन में फंस गईं सुनीता विलियम्स, जानिए बोइंग कैसे NASA के इन वैज्ञानिकों को वापस धरती पर ला सकता है?
इंसान के बच्चे जितनी बड़ी होती हैं इस जीव की आंखें, दुनिया इसे अंधेरे का राक्षस कहती है
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. शीना कपूरत्वचा वैज्ञानिक