होमन्यूज़इंडियाCaptain Anshuman Singh Father: शहीद कैप्टन अंशुमन की मां के बाद अब पिता ने अग्निवीर को लेकर दिया बयान, जानें सरकार से की क्या मांग
Captain Anshuman Singh Father: शहीद कैप्टन अंशुमन की मां के बाद अब पिता ने अग्निवीर को लेकर दिया बयान, जानें सरकार से की क्या मांग
Captain Anshuman Singh Father: शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के पिता का कहना है कि अग्निवीर योजना एक बहुत बड़ा मुद्दा है. उनका कहना है कि अग्निवीर योजना में थोड़े बहुत परिवर्तन की जरूरत है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 10 Jul 2024 09:08 PM (IST)
अग्निवीर योजना पर मां के बाद बोले कैप्टन अंशुमन सिंह के पिता
Captain Anshuman Singh Father: कैप्टन अंशुमान सिंह ने सियाचिन ग्लेशियर के पास अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरे बंकर में कूदकर अपने साथियों की जान बचाई. उनके इस शौर्य को सम्मानित करते हुए उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से नवाजा गया. कैप्टन अंशुमन की तरफ से उनकी पत्नी और मां ने ये सम्मान लिया. इसके बाद उनकी मां से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार को फिर से विचार करने की सलाह दी.
अब कैप्टन अंशुमन सिंह के पिता का भी इसको लेकर बयान सामने आया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कैप्टन अंशुमन सिंह के पिता जो खुद सेना में देश की सेवा कर चुके हैं, का कहना है कि किसी भी जवान और अफ्सर के लिए फौज की नौकरी चैलेंजिंग होती है. एक जवान को अपनी सारी चीजों को दरकिनार करते हुए राष्ट्र प्रथम रखना होता है. हमारे देश के सभी अधिकारी और जवान सभी अपना 100 प्रतिशत देते हैं. इसलिए हमारी सेना आदरणीय है.
अग्निवीर में थोड़े बहुत परिवर्तन की जरूरत
इसके पहले अग्निवीर योजना को लेकर कप्तान अंशुमन की मां का बयान सामने आया था. अब कैप्टेन अंशुमन के पिता ने कहा है कि अग्निवीर योजना एक बहुत बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत सोच है. भारत सरकार 1 लाख करोड़ रुपए फौजियों की सैलरी पर खर्चती है और इससे भी ज्यादा पेंशन के ऊपर खर्च करती है.
उन्होंने कहा कि किसी भी इक्विपमेंट को यूज करने के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार उसकी पूरी ट्रेनिंग होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं बताना चाहता हूं की अग्निवीर योजना में थोड़े बहुत परिवर्तन की जरूरत है. इसका दायरा और बढ़ाना चाहिए. इनटेक भी 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 या 60 फीसदी होनी चाहिए.
अग्निवीर का टाइम बढ़ेगा तो एक्सपर्ट बनकर निकलेगा जवान
उनका कहना है की अग्निवीर के जरिए जो बच्चे पैरामिलिट्री या पुलिस में जाएंगे वह पूरी तरह से ट्रेन नहीं होंगे. उनका कहना है कि पैरामिलिट्री की डायरेक्ट जॉइनिंग करने से पहले बच्चों को अग्निवीर में जाना चाहिए. इससे दोनों का संतुलन बैठेगा. उन्होंने कहा कि यदि अग्निवीर का टाइम बढ़ जाता है तो वह एक्सपर्ट सोल्जर बनकर बाहर निकलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता की अग्निवीर को कितनी सैलरी मिलती है, लेकिन जो मैं सुन रहा हूं उससे यह समझता हूं कि उन्हें वो पे और पर्क्स अग्निवीर के जरिए नहीं मिलता, जो किसी रेगुलर सोल्जर को मिलता है.
यह भी पढ़े- RSS के बाद गिरिराज सिंह ने भी की जनसंख्या नियंत्रण की मांग, बोलें- कानून तोड़ने पर छीन लें वोटिंग का अधिकार
Published at : 10 Jul 2024 09:07 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
RSS बोला- ‘बढ़ रही मुस्लिम आबादी’, अलका लांबा ने साधा निशाना, कहा- ‘हां, लेकिन…’
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
पूर्व सांसद जयाप्रदा पर दर्ज आचार संहिता मामले में कल आएगा फैसला, जानें क्या है पूरा केस
बिकिनी से लेकर बैकलेस ड्रेस में कहर ढाती हैं ‘मिर्जापुर’ की मुख्यमंत्री साहिबा!
सुपरमैन बने रवि बिश्नोई, हवा में उड़कर लपका शानदार कैच; वीडियो जमकर हो रहा वायरल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्टForeign Expert