Parliament Winter Session Live: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद में पेश किया जाना है. दूसरी तरफ, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मसलों को लेकर तनातनी की स्थिति है. राज्यसभा में इसका नजारा भी देखने को मिला है.
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में हंगामे के बीच ही कार्यवाही जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. यह विधेयक आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन करके भूमिकाओं को और स्पष्ट करने और राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अधिकारियों को सशक्त बनाने का काम करेगा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज राज्यसभा में भारत-चीन संबंधों पर बयान देंगे. उम्मीद है कि वह लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा करेंगे और दोनों देशों के बीच चल रही सीमा मुद्दे पर अपडेट देंगे. इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज राज्यसभा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिषद के सदस्य के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे. यह प्रस्ताव प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम 1961 के तहत पेश किया जाएगा. कल यानी मंगलवार को एस जयशंकर ने लोकसभा में भारत-चीन संबंधों पर बयान दिया था. तो चलिए जानते हैं लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़े हर अपडेट.
December 4, 2024, 18:09 (IST)
Parliament Winter Session Live: बॉयलर विधेयक राज्यसभा से पास
बॉयलर का विनियमन सुनिश्चित करने, भाप बॉयलर के विस्फोट के खतरे से लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा देश में इसके विनिर्माण, स्थापना और उपयोग के दौरान पंजीकरण और निरीक्षण में एकरूपता के मकसद से लाए गए एक विधेयक को बुधवार को राज्यसभा की मंजूरी मिल गई. बॉयलर विधेयक, 2024 एक सौ साल पुराने बॉयलर कानून की जगह लेगा. विधेयक पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा कि श्रमिकों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में 2022 से 2047 तक देश को समृद्ध बनाने के लिए हर क्षेत्र में सुधार, कौशल उन्नयन और कठोर श्रम जरूरी है साथ ही देश को गुलामी की मानसिकता से भी मुक्त कराना होगा.
December 4, 2024, 17:27 (IST)
Parliament Winter Session Live: CAPF-असम राइफल्स में एक लाख भर्तियां
सरकार ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) में एक लाख से अधिक पद रिक्त हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर तक सीएपीएफ और असम राइफल्स में कुल तैनात कर्मियों की संख्या 9,48,204 थी. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार रिक्तियों को तेजी से भरने के लिए कदम उठा रही है.
December 4, 2024, 15:15 (IST)
Parliament Winter Session Live: अब 100 साल पुराना कानून होगा खत्म, पीयूष गोयल ने पेश किया खास बिल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय पीयूष गोयल ने बुधवार को राज्यसभा में बॉयलर विधेयक पेश किया, जो 100 साल पुराने मूल कानून को निरस्त करेगा. बॉयलर विधेयक, 2024 बॉयलर गतिविधियों से संबंधित कुछ अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने और कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है. विधेयक में बॉयलर के अंदर काम करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. साथ ही इसमें बॉयलर की मरम्मत का काम योग्य और सक्षम व्यक्तियों द्वारा किए जाने की बात भी कही गई है. बॉयलर कानून, 1923 को निरस्त करने वाले इस विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो अगस्त को मंजूरी दी थी. विधेयक के प्रावधानों को अधिक स्पष्टता प्रदान करने के लिए इसे आधुनिक प्रारूपण पद्धतियों के अनुसार तैयार किया गया है. विधेयक के प्रस्तावों के मुताबिक बॉयलर अधिनियम, 1923 में विभिन्न स्थानों पर मौजूद समान प्रावधानों को छह अध्यायों में एक साथ रखा गया है, ताकि अधिनियम को आसानी से पढ़ा और समझा जा सके. इसमें किसी भी भ्रम से बचने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्रीय बॉयलर बोर्ड के सभी कार्यों और शक्तियों का विस्तार से वर्णन किया गया है.
December 4, 2024, 15:12 (IST)
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा में विपक्ष ने दिखाए तेवर, चीन मसले पर वॉकआउट
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. मौजूदा सत्र में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन मसले पर सरकार का पक्ष रखा. विपक्षी सदस्य इस पर सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद विपक्षी सदस्य राज्यसभा से वॉकआउट कर गए.
December 4, 2024, 14:03 (IST)
Parliament Winter Session Live: जब लोकसभा में बोले रविकिशन- थोड़ा टाइम दीजिए सर
लोकसभा में रेलवे पर एक बिल पेश है. इस पर आज लोकसभा में चर्चा हो रही थी. इसी दौरान भाजपा सांसद रविकिशन ने चर्चा में भाग लिया और सरकार की उपलब्धि गिनाने लगे. तभी चेयर पर बैठे जगदंबिका पाल ने कहा कि अब अपना वक्तव्य खत्म करिए तो इस पर रविकशन ने कहा कि इतनी उपलब्धि है कि थोड़ा टाइम लगेगा. चलिए जानिए संसद में दोनों के बीच की पूरी बातचीत.
जगदंबिका पाल: कृप्या खत्म करें.
रवि किशन: भइया 2 मिनट… इतनी उपलब्धि है थोड़ा टाइम लगी. बहुत हैं
जगदंबिका पाल: हो गई, हो गई.
रवि किशन: अध्यक्ष महोदय 2 मिनट, अभी बहुत किए हैं हम, इतना अचिवमेंट हैं. इसे गिनवाएंगे. 2 से 3 घंटे दे हमें.
जगदंबिका पाल: कृप्या इसे संक्षिप्त करें
रवि किशन: इतना काम किए हैं सरकार तो बोलना तो पड़ेगा.
जगदंबिका पाल: गागर में सागर भर दें
रवि किशन: नहीं हो पाएगा
December 4, 2024, 11:36 (IST)
Parliament Winter Session Live: जब हंगामा कर रहे सासंदों से बोले धनखड़- आप हंगामा कर रहे हैं
राज्यसभा में एमएसपी को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस पर राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने विपक्ष को खूब सुनाया. सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि किसानों के मुद्दे पर बात हो रही है लेकिन आप हंगामा कर रहे हो. आप कोई सॉल्यूशन नहीं चाहते हैं. आप सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं. किसान आपकी प्रायोरिटी में हैं ही नहीं
इतना ही नहीं, जगदीप धनखड़ अपने आसन से खड़े हो गए और सांसदों को अपनी-अपनी सीट पर जाने के लिए कहा. हालांकि, इसके बाद भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. इस पर धनकड़ ने फिर कहा कि आप ड्रामा कर रहे हैं.
December 4, 2024, 11:30 (IST)
Parliament Winter Session Live: सांसदों को स्पीकर की सलाह- सीधे सवाल पूछें भूमिका न बांघें
लोकसभा की कार्यवाही जारी है. सांसदों को सवाल पूछने के लिए लौटरी सिस्टम पर उठे सवालों का लोकसभा स्पीकर ने जवाब दिया. ओम बिरला ने कहा कि 20 सवाल लॉटरी से निकाले जाते हैं. कई सदस्यों का एक बार भी नंबर नहीं आता और कुछ का नंबर दो से तीन बार आता है. इसलिए मंत्री और सदस्य संक्षिप्त में सवाल पूछें और संक्षिप्त में जवाब दें. भूमिका नहीं बांधे, सीधा सवाल करें और हम जवाब देंगे.
December 4, 2024, 11:00 (IST)
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू
संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हो गई. आज दोनों सदनों के कामकाज पर पूरे देश की नजर है. एक ओर जहां लोकसभा में अमित शाह एक अहम बिल पेश करेंगे तो दूसरी ओर विदेश मंत्री एस जयशंकर राज्यसभा में भारत-चीन संबंधों पर बयान देंगे.
December 4, 2024, 10:31 (IST)
Parliament Winter Session Live: जयशंकर आज राज्यसभा में भारत-चीन संबंधों पर देंगे बयान
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज राज्यसभा में भारत-चीन संबंधों की स्थिति पर बयान देंगे. उम्मीद है कि वो लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा करेंगे और दोनों देशों के बीच चल रही सीमा मुद्दे को सुलझाने की प्रक्रिया पर अपडेट देंगे.
December 4, 2024, 10:30 (IST)
Parliament Winter Session Live: अमित शाह कौन सा बिल पेश करेंगे?
संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन यानी आज बुधवार को एक अहम बिल आने वाला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. यह विधेयक आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन करके भूमिकाओं को और स्पष्ट करने और राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अधिकारियों को सशक्त बनाने का काम करेगा.
December 4, 2024, 10:29 (IST)
Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन
नमस्कार, आज संसद के शीतकालीन सत्र का सातवां दिन है. वैसे तो सदन में आज भी हंगामा होगा. मगर सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है. लोकसभा और राज्यसभा में कई अहम विधेयक पेश होंगे. वहीं, एस जयशंकर भारत-चीन मुद्दे पर राज्यसभा को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में हंगामे के बीच ही कार्यवाही जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. यह विधेयक आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन करके भूमिकाओं को और स्पष्ट करने और राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अधिकारियों को सशक्त बनाने का काम करेगा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज राज्यसभा में भारत-चीन संबंधों पर बयान देंगे. उम्मीद है कि वह लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा करेंगे और दोनों देशों के बीच चल रही सीमा मुद्दे पर अपडेट देंगे. इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज राज्यसभा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिषद के सदस्य के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे. यह प्रस्ताव प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम 1961 के तहत पेश किया जाएगा. कल यानी मंगलवार को एस जयशंकर ने लोकसभा में भारत-चीन संबंधों पर बयान दिया था. तो चलिए जानते हैं लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़े हर अपडेट.