Monday, January 20, 2025
Home BYD की सीलायन 7 EV की भारत में एंट्री:फुल चार्ज में 567km तक की रेंज का दावा; 7 मार्च से शुरू होगी डिलीवरी

BYD की सीलायन 7 EV की भारत में एंट्री:फुल चार्ज में 567km तक की रेंज का दावा; 7 मार्च से शुरू होगी डिलीवरी

by
0 comment
  • Hindi News
  • Business
  • Bharat Mobility Global Expo 2025: BYD Sealion 7 EV Enters India, Claims Range Of Up To 567km On Full Charge; Delivery Will Start From March 7

ऑटो एक्सपो 2025

BYD की सीलायन 7 EV की भारत में एंट्री:फुल चार्ज में 567km तक की रेंज का दावा; 7 मार्च से शुरू होगी डिलीवरी

नई दिल्ली7 घंटे पहलेलेखक: प्रवेश कुमार जैन

  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली चाइनीज कंपनी BYD ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी सीलायन 7 EV को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस कर दिया है। कंपनी का दावा है कि सीलायन 7 फुल चार्ज में 567km तक की रेंज देगी। यह दो वैरिएंट- प्रीमियम और परफॉर्मेंस में आएगी।

भारत में सील, एट्टो 3 और ईमैक्स 7 के बाद सीलायन 7 कंपनी का चौथा मॉडल है। बीवाईडी सीलायन 7 की कीमत 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। BYD मार्च से पहले इसकी कीमत की घोषणा करेगी। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किआ EV 6 जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार से रहेगा।

सीलायन 7 के साथ 7 साल/1.50 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलेगी।

सीलायन 7 के साथ 7 साल/1.50 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलेगी।

17 फरवरी तक बुकिंग करने पर ₹70,000 का डिस्काउंट कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है। खास बात ये है कि ‘7’ थीम के चलते इसका बुकिंग अमाउंट 70,000 रुपए है और कंपनी 17 फरवरी तक इस SUV को बुक करने पर 70,000 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी 7 साल/1.50 लाख किलोमीटर की वारंटी और फ्री इंस्टॉलेशन के साथ 7kW AC चार्जर भी फ्री देगी।

सीलायन 7 की पहली 70 यूनिट्स की डिलीवरी 7 मार्च से शुरू होगी।

सीलायन 7 की पहली 70 यूनिट्स की डिलीवरी 7 मार्च से शुरू होगी।

एक्सटीरियर डिजाइन : 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे

बीवाईडी सीलायन 7 ईवी में सील EV जैसे ही हेडलाइट यूनीट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फ्रंट बंपर पर अग्रेसिव कट और क्रीज लाइन, और नीचे ब्लैक कलर की फिनिश दी गई है। साइड में 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे, वहीं बड़े 20-इंच व्हील ऑप्शनल हैं। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल और व्हील आर्क के ऊपर ब्लैक रग्ड क्लेडिंग दी गई है जो कार की पूरी लंबाई तक फैली हुई है।

रियर में पिक्सल डिजाइन एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड LED टेल लाइट और ब्लैक फिनीश के साथ रियर बंपर दिया गया है। बंपर पर फॉग लैंप्स भी हैं। स्टोरेज के लिए इसमें 58 लीटर का फ्रंक और 520 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

पीछे की सीटों को फोल्ड कर बूट स्पेस को 1,789 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। भारत में सीलायन 7 चार मोनोटोन कलर एटलांटिस ग्रे, शार्क ग्रे, कॉसमॉस ब्लैक और ऑरोरा व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी। इस SUV में कोई ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया गया है।

इंटीरियर : 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडास सेफ्टी फीचर सिलियन 7 के केबिन की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड पर हीटेड ग्रिप्स और ऑडियो फंक्शन के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें सेंटर कंसोल पर ड्राइव सिलेक्टर नॉब, ड्राइव और टेरेन मोड के लिए बटन और दो कपहोल्डर मिलते हैं।

इस SUV कार में रोटेटेबल 15.6-इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और सनशेड के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन वाली फ्रंट सीटें दी गई है, जो मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल भी हैं। इसके अलावा सीलायन 7 में 50W वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें 11 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ADAS सिस्टम भी दिया गया है, जिसमें रियर कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।

सीलायन 7 फुल चार्ज में 567km की रेंज देगी सीलायन 7 प्रीमियम और परफॉरमेंस वैरिएंट में अवेलेबल है। दोनों वैरिएंट में 82.5kWh LFP बैटरी पैक दिया गया है। प्रीमियम वैरिएंट रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में आता है, जो 313hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका परफॉरमेंस वैरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आता है, जो 530hp की पावर और 690Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

BYD का दावा है कि सीलायन 7 का प्रीमियम वैरिएंट 6.7 सेंकेड और परफॉरमेंस वर्जन 4.5 सेंकेड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसका प्रीमियम वैरिएंट 567km और परफॉरमेंस वर्जन 542km की रेंज देगा।

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.