बिजनेस न्यूज एंड अपडेट्स – फोटो : amarujala.com
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सर्वोच्च संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने ईवाय इंडिया से जुड़ी तीन संस्थाओं को पेशेवर कदाचार का दोषी माना है। आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट अधिनियम के उल्लंघन के लिए दो संस्थानों को फटकार लगाई है। आईसीएआई ने सीए राज कुमार अग्रवाल को पेशेवर कदाचार का दोषी पाया है।
25 अप्रैल को जारी आईसीएआई के आदेश के अनुसार, तीन संस्थाएं हैं:
- एस. आर. बटलीबोई एंड एसोसिएट्स, एलएलपी (पूर्व में एस. आर. बटलीबोई एंड एसोसिएट्स के नाम से जाना जाता था)
- एस.आर.बी.सी एंड कंपनी, एलएलपी (पूर्व में एस.आर. बटलीबोई एंड कंपनी के नाम से जाना जाता था)
- एस. आर. बटलीबोई एंड कंपनी, एलएलपी (पहले इसे एस. आर. बटलीबोई एंड कंपनी के नाम से जाना जाता था।