Bulldozer Actions: योगी की राह पर हरियाणा! नशा तस्कर के मकान पर चला बुलडोजर
तारा ठाकुर
पंचकूला. हरियाणा का प्रशासन की भी योगी सरकार को फोलो कर रहा है. यहां पर अब अपराधियों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है. पंचकूला में एक तस्कर के घर पर पीला पंजा चला है. आरोपी पर 11 मामले दर्ज हैं.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पंचकूला में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने एक नशा तस्कर पर एक्शन लिया है. नशे कमाए गए पैसों से बनाए मकान को ध्वस्त किया गया है. आरोपी ने जमीन पर कब्जा कर नशे की कमाई से अवैध मकान बनाया था. आरोपी की पहचान तस्कर करनैल सिंह, गांव बसोला के रूप में हुई है और पंजाब और हरियाणा में उसके खिलाफ ड्रग तस्करी के 11 मामले दर्ज हैं. आरोपी ने गांव बसोला में मकान बनाया था.
नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान
डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. अभियान के तहत, जिन अपराधियों ने नशे से कमाई से अवैध रूप से मकान या प्रॉपर्टी बनाई है, उसे ध्वस्त किया जा रहा है. गांव बसोला में ड्रग तस्कर करनैल सिंह की अवैध रूप से बनाई गई प्रॉपर्टी को ध्वस्त किया गया. नगर पालिका कालका की मदद से पहले प्रॉपर्टी की जांच की गई और पाया गया कि अवैध मकान है. प्रशासन के साथ मिलकर डिटेक्टिव स्टाफ और पंचकूला की टीम ने कार्रवाई की.
लगातार जारी रहेगी मुहिम
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और जो भी अपराधी अपराध से कमाए हुए पैसों से प्रॉपर्टी या अवैध रूप से मकान बनाएगा, उसके खिलाफ मुहिम जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई अपराधियों की अवैध प्रॉपर्टी को ध्वस्त किया जा चुका है.
Tags: Bulldozer Baba, CM Yogi Aditya Nath, Haryana news, Haryana news live, Haryana News Today, UP bulldozer action
FIRST PUBLISHED :
August 29, 2024, 10:02 IST