हिंदी न्यूज़बिजनेसBoeing Layoffs: हड़ताल कर रहे 33000 कर्मचारियों को बोइंग ने दिया बड़ा झटका, छंटनी का किया ऐलान
Boeing Workers Strike: कंपनी ने कहा है कि वह पैसा बचाने के लिए छंटनी के साथ 10 कदम उठाने जा रही है. इनमें हायरिंग बंद करना, इंक्रीमेंट रोकना और यात्रा प्रतिबंध शामिल हैं.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Kuldeep Tripathi | Updated at : 17 Sep 2024 05:04 PM (IST)
Boeing Workers Strike: दुनिया की दिग्गज विमान निर्माता बोइंग (Boeing) भी अब छंटनी की राह पर चल पड़ी है. कंपनी ने हायरिंग बंद कर दी है. साथ ही कहा है कि वह कैश बचाने के लिए अस्थायी छंटनी भी करेगी. बोइंग ने अपने कर्मचारियों से कहा कि हमारा बिजनेस मुश्किल वक्त में है. बोइंग में पिछले हफ्ते हड़ताल शुरू हुई थी. करीब 33,000 कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं.
पैसा बचाने के लिए छंटनी समेत ये 10 कदम उठाएगी बोइंग
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) ब्रायन वेस्ट (Brian West) ने कर्मचारियों को बताया है कि कंपनी पैसा बचाने के लिए 10 कदम उठाने जा रही है. इनमें छंटनी के अलावा सभी जगह हायरिंग बंद करना, मैनेजरों की सैलरी में इंक्रीमेंट खत्म करना और यात्राएं बेहद जरूरी होने पर ही किया जाना शामिल हैं. ब्रायन वेस्ट के अनुसार, छंटनी का असर कर्मचारियों के साथ अधिकारियों पर भी पड़ेगा. अगले कुछ हफ्तों में इसका पूरा विवरण दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस हड़ताल ने हमारी रिकवरी के प्रयासों को चोट पहुंचाई है.
हड़ताल पर चले गए हैं करीब 33000 कर्मचारी, आज होगी बैठक
बोइंग के करीब 33,000 कर्मचारियों ने शुक्रवार से हड़ताल शुरू की थी. कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को ऑफर दिया गया था कि उनकी सैलरी 4 साल में 25 फीसदी बढ़ा दी जाएगी. हालांकि, कर्मचारी यूनियन की डिमांड थी कि उनकी सैलरी हर साल 10 जाए. कंपनी और यूनियन के बीच सरकार ने मध्यस्थता की कोशिश की है. यह बैठक आज होने वाले है. यूनियन कर्मचारियों के बीच सर्वे करा रही है कि उन्हें अपने नए कॉन्ट्रैक्ट में क्या चाहिए. बोइंग के कर्मचारियों का धरना वाशिंगटन, ओरेगॉन और कैलिफोर्निया समेत कई जगहों पर चल रहा है.
कर्मचारी बोले- लाभ कमा रही कंपनी लेकिन हमें नहीं देना चाहती
कर्मचारियों का कहना है कि पिछले हफ्ते दिया गया ऑफर बहुत खराब है. पिछली बार साल 2008 में स्ट्राइक की गई थी. उनका कहना है कि कंपनी लगातार लाभ कमा रही है लेकिन, उसका एक हिस्सा हमें नहीं देना चाहती. कर्मचारियों ने सालाना बोनस तय करने की डिमांड भी की है. मगर, बोइंग का कहना है कि 33,000 लोगों का बोनस तय करना आसान काम नहीं है. कर्मचारी एक बेहतर पेंशन और हेल्थकेयर प्लान की डिमांड भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Published at : 17 Sep 2024 05:04 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
सिसोदिया की राखी सिस्टर तो केजरीवाल की कवच…वो कौन से हैं फैक्टर, जिनसे आतिशी बनीं दिल्ली CM?
Kolkata Rape Murder Case: ‘ममता बनर्जी का इस्तीफा… कोर्ट से बाहर कर दूंगा’, किस पर फूटा CJI चंद्रचूड़ का गुस्सा?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आजम खान के पास नहीं हैं 10 हजार रुपये! जुर्माना भरने के लिए मांगा समय, बताई ये वजह
श्रीदेवी की बेटी संग रोमांस करेंगे आमिर खान के बेटे, जुनैद खान-खुशी कपूर की फिल्म का हुआ ऐलान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार