वाराणसी के कैंट में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बेटी की शादी रुपए निकालने गए खाता धारक के साथ उचक्कागिरी हो गई। शातिरों ने कटे फटे और मुड़े नोट गिनने के बहाने उपभोक्ता के 34हजार रुपए पार कर दिए और चलते बने। घर पहुंच कर दोबारा नोट गिनने पर उसे घटना की जानकारी
.
राजापुर चौबेपुर निवासी जय नारायण यादव अर्दली बाजार स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा गए थे, जहां से डेढ़ लाख रुपए निकालकर बैंक में ही बैठकर रुपए गिनने लगे। तभी उनके बगल में बैठा व्यक्ति गड्डी में नोट कम और मुड़े होने की बात कहकर सुधारने के लिए गडि्डयां ले ली और गिनने के बाद पूरे पैसे बताकर लौटा दी।
बैंक में मौजूद उचक्के के दूसरे साथी ने जय नारायण यादव के बेटे पंकज को फॉर्म भरने की बात उलझा लिया और रुपए लेकर बैंक से फरार हो गए। घर पहुंचने के बाद जय नारायण यादव ने जब दोबारा नोट गिने तो 34000 रुपये कम मिले। पीड़ित ने इसकी सूचना अर्दली बाजार पुलिस चौकी को दी, पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाले।
जय नारायण यादव ने बताया कि बेटी की शादी का सामान खरीदने के लिए बैंक से रुपए निकालने आए थे। बेटी का तिलक हो चुका है और शादी का समय नजदीक आ गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट राजू सिंह ने बताया की घटना की जांच की जा रही है, सीसी फुटेज से शातिरों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।