Maharashtra Election: BJP के 17 नेता जो सहयोगी दलों से लड़ रहे चुनाव, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने किस वजह से किया इम्पोर्ट
मुंबई. बीजेपी न केवल महायुति गठबंधन में अब तक सबसे बड़ा भाई के रूप में उभरा है, बल्कि इसने 17 उम्मीदवारों को महायुति के दूसरे दलों में ‘इम्पोर्ट’ भी किया है. 12 भाजपा पदाधिकारी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए और उन्हें टिकट मिले, चार अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हुए और उन्हें टिकट मिले, और एक उम्मीदवार को आरपीआई कोटे से टिकट मिला. मगर वह भाजपा के कमल के निशान पर चुनाव लड़ेगा. भाजपा 152 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन वास्तव में, अगर अन्य दलों में इन ‘आयातित’ लोगों को गिना जाए, तो वह 179 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
राजनीतिक पंडितों के मुताबिक यह सीट बंटवारे की व्यवस्था पर भाजपा के प्रभाव का संकेत है और यह भी दिखाता है कि शिवसेना और एनसीपी दोनों को अच्छे उम्मीदवार नहीं मिल पाए, इसलिए उन्हें भाजपा के आयातित लोगों से काम चलाना पड़ा. केवल मुंबई में ही भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों को शिवसेना में शामिल किया गया है और उन्हें विधानसभा टिकट दिए गए हैं. अंधेरी (पूर्व) से उम्मीदवार के रूप में अपने नाम की घोषणा से ठीक पहले भाजपा के पूर्व पार्षद मुरजी पटेल शिवसेना में शामिल हो गए. मुंबादेवी में भाजपा की शाइना एनसी को शिवसेना का टिकट दिया गया है.
शाइना एनसी को लेकर विवाद
शाइना एनसी अपने टिकट की घोषणा से पहले ही शिवसेना में शामिल हो गई थीं और अब वह कांग्रेस के अमीन पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. भाजपा पदाधिकारी संतोष शेट्टी भी भिवंडी पूर्व से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में घोषित होने से कुछ दिन पहले ही शिवसेना में शामिल हुए. वहां उनका मुकाबला सपा के रईस शेख से होगा. एक अन्य भाजपा पदाधिकारी, पूर्व भाजपा मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाधव को कन्नड़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. वह भी अपने टिकट की घोषणा से ठीक पहले शिवसेना में शामिल हुई थीं. इसी तरह, पूर्व भाजपा नेता नीलेश राणे को कुडाल से शिवसेना ने उम्मीदवार बनाया है. वह भाजपा सांसद नारायण राणे और भाजपा विधायक नितेश राणे के बेटे हैं. बोइसर से शिवसेना ने पूर्व विधायक और भाजपा पदाधिकारी विलास तारे को उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने एनसीपी को भी उम्मीदवार दिए
भाजपा ने एनसीपी को भी अपनी पार्टी से उम्मीदवार दिए हैं. अर्जुनी मोरगन से राजकुमार बडोले, लोहा-कंधार से प्रताप पाटिल-चिखलीकर, वाल्वा-इस्लामपुर से निशिकांत पाटिल और तासगांव-कवथेमहाकाल से संजयकाका पटेल सभी भाजपा नेता हैं जो एनसीपी में शामिल हो गए और उन्हें चुनाव टिकट मिल गया. एक राजनीतिक पंडितों ने कहा कि ‘17 भाजपा नेताओं को टिकट मिलना दिखाता है कि सहयोगियों के पास पर्याप्त उम्मीदवार नहीं थे या भाजपा को अपने उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं था कि वे जीतेंगे. इसलिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को दूसरे दलों से मैदान में उतारा.’ आरपीआई के मामले में, पार्टी को मुंबई में एक सीट मिली. लेकिन पार्टी ने भाजपा के पदाधिकारी अमरजीत सिंह को भाजपा के टिकट पर वहां से मैदान में उतारा.
Tags: BJP, Maharashtra big news, Maharashtra bjp, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
November 1, 2024, 21:44 IST