हिंदी न्यूज़राज्यराजस्थानBJP के सदस्यता अभियान की कार्यशाला में पाकिस्तान- बांग्लादेश की चर्चा, सीएम भजनलाल शर्मा ने क्या कहा?
Jodhpur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सूर्यनगरी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी का सदस्य बनायें. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने कार्यकर्ताओं को चुनावी क्षेत्र में जाने के लिए कहा.
By : संतोष कुमार पांडेय, जयपुर | Edited By: menkas | Updated at : 25 Aug 2024 10:58 PM (IST)
जोधपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला
Source : संतोष कुमार पांडेय
Rajasthan News: बीजेपी सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है. जोधपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने संबोधित किया. मदन राठौड़ ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में अराजकता की चर्चा की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को भागकर भारत में शरण लेनी पड़ी. ऐसे में विरोधी ताकतों के षड़यंत्र को विफल करना है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “नेशनल कांफ्रेंस ने सत्ता में आने पर पहले जैसी स्थिति पैदा करने का ऐलान किया है. जागरूक नागरिक का दायित्व निभाकर हमें देश विरोधी ताकतों के खिलाफ खड़ा होना होगा.” मदन राठौड ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं.
उन्होंने बीजेपी सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़ कर भूमिका निभाने पर जोर दिया. मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार के बजट घोषणाओं को आमजन तक पहुंचाएं. बीजेपी सरकार ने लोगों पर बिजली का भार कम करने के लिए घर-घर सोलर पैनल लगाने की योजना शुरू की है.
बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला
मदन राठौड़ ने बताया कि राजस्थान की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. इसलिए कार्यकर्ता चुनावी क्षेत्र में परिचितों से सम्पर्क कर बीजेपी के लिए मतदान करने की अपील करें. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की रणनीति और कार्यप्रणाली से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सूर्यनगरी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें.
मुख्यमंत्री ने बीजेपी सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से पार्टी की सदस्य संख्या बढ़ाएं. बीजेपी की राष्ट्रवादी विचारधारा और जनकल्याणकारी नीतियों को भी जन जन तक पहुंचायें. प्रत्येक प्रदेशवासी को राष्ट्र निर्माण में सार्थक और महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करें.
ये भी पढ़ें-
कृपाल जघीना हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार, बंशी पहलवान पर था 25 हजार का इनाम
Published at : 25 Aug 2024 10:53 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘आप अगले प्रधानमंंत्री को…’, जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी की पीएम मोदी को चुनौती, शेयर किया ये सर्वे
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी…’ यूपीएस को लेकर नेहा सिंह राठौर का मोदी सरकार पर तंज
‘फैशन’ से लेकर ‘चांदनी बार’ तक महिलाओं पर बनी मधुर भंडारकर की ये 5 फिल्में हैं जबरदस्त
रात के अंधेरे में कैसे देख पाता है उल्लू, आखिर उसकी आंख में ऐसा क्या होता है?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्र