हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘BJP उपद्रवियों को दे रही छूट’, ट्रेन में बीफ खाने के शक में बुजुर्ग के साथ अभ्रदता पर बोले राहुल गांधी
ट्रेन में बुजुर्ग के साथ अभ्रदता मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया तो वहीं बाकी को छानबीन कर रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे लेकर बीजेपी र हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 01 Sep 2024 07:27 PM (IST)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महाराष्ट्र ट्रेन में बुजुर्ग पर हुए हमले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा (फाइल फोटो)
Maharashtra Old Man Assaulted in Train: महाराष्ट्र के धुले एक्सप्रेस ट्रेन में गोमांस के शक में 72 साल के शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उस बुजुर्ग का तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर नफरत और खुलेआम हिंसा फैलाने का भी आरोप लगाया.
मुसलमानों पर जारी हमले- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं. भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं. बीजेपी सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है. अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है.”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल कायम किया जाना चाहिए. भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले, नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे.”
महाराष्ट्र में बुजर्ग पर हमला
रेलवे पुलिस ने बताया कि मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण और इगतपुरी स्टेशन के बीच गोमांस रखने के शक में कई लोगों ने एक बुजुर्ग शख्स (हाजी अशरफ मुनियार) की पिटाई की और गालिया दीं.
बुजुर्ग हाजी अशरफ मुनियार मालेगांव जाने के लिए ट्रेन में बैठे, उनके पास कुछ सामान भी था, लेकिन कुछ यात्रियों को शक हुआ कि उनके समान में गोमांस है. लोगों ने दावा किया कि जब उनके पास मौजूद बड़े से प्लास्टिक के डिब्बे को चेक किया तो उसमे मांस जैसा कुछ था लेकिन किसका था इसको लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी फिर गाली गलौज की. इस दौरान कुछ युवकों उस बुजुर्ग को पीटने लगे और वीडियो बनाने लगे.
Published at : 01 Sep 2024 07:05 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘भारत का रक्षा मंत्री तगड़ा है…’, पाक एक्सपर्ट ने क्यों की राजनाथ की तारीफ, चीन की बढ़ी टेंशन
जयपुर किडनैपिंग केस में ट्विस्ट, प्यार के लिए छोड़ी नौकरी, अपने ही बच्चे को करना पड़ा अगवा
स्टाइलिश चश्मा…ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट, संडे दर्शन में फंकी लुक में दिखे बिग बी
सिर्फ 365 दिन की बचे जिंदगी तो क्या करना चाहिए? मिसाल है इस शख्स की कहानी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर