न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधुबनी Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 09 Aug 2024 07:35 PM IST
मधुबनी में एक डीजेटी फाइनेंशियल सर्विस कार्यालय से कंपनी के आदमी ने एक मजदूर को अपना मेहनतनामा मांगने पर मारपीट करते हुए तीन मंजिल भवन से नीचे धकेल दिया। इस घटना में मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। यह घटना झंझारपुर थानाक्षेत्र के नगर परिषद के ओशो नगरी की है। मृत मजदूर की झंझारपुर नगर पंचायत के बेलाराही गांव वार्ड-11 निवासी दिवंगत काशी राम मंडल के बेटे झौटाई मंडल के रूप में हुई। झौटाई मंडल को नीचे फेंके जाने पर तत्काल परिजनों ने उसे अनुमंडल अस्पताल झांझरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, झौटाई मंडल उस कार्यालय में पत्नी के साथ झाड़ू-पोछा करने और खाना बनाने का काम करता था। तीन चार रोज पहले काम छोड़ दिया था। आज शुक्रवार को बची हुई मजदूरी आठ सौ रुपये अपनी पत्नी के साथ मांगने गया था। इसी बीच कंपनी के मैनेजर समेत सभी लोग पति-पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। मुख्य रूप से मैनेजर संतोष कुमार, सहायक मैनेजर सौरभ कुमार, बिमल कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार झा, हरिशंकर कुमार, राहुल गिरी और अखिलेश कुमार मिलकर मारपीट करते हुए दंपती को दूसरी मंजिल से तीसरी मंजिल पर ले गए। फिर वहां से नीचे धक्का देकर फेंक दिया, जिससे झौटाई मंडल का सिर फट गया। सूचना पर तत्काल झंझारपुर थाना पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची और मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है।
घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी द्वारा मजदूरी का पैसा मांगने गए पति-पत्नी के साथ मारपीट की गई। उसके बाद छत से नीचे फेंक दिया गया, जिसे कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि जनता द्वारा फाइनेंस कंपनी के तीन-चार स्टाफ को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। एक के साथ मारपीट भी की गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की जांच कर अभिलंब कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने कंपनी के संतोष कुमार समेत चार कर्मचारियों को पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया है।