किसान की फाइल फोटो। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। किसान रविवार रात बाइक से घर लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया।हादसा इतना भीषण था कि किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखते ही लोग उग्र प्रदर्शन करने लगे। गुस्साए लोगों ने एनएच 57 को जामकर बवाल करने लगे। लगातार हो रही घटना पर लगाम लगाने को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान में पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। करीब एक घंटे तक तक एनएच जाम रहा और इसके बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया है।
तेजी से आ रहे एक ट्रक ने रौंद दिया
इधर, सड़क पर जाम के कारण आवागमन बाधित हो गया। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परिजनों का कहना है कि शाम को शहर से खरीददारी करने के बाद किसान काली शंकर सिंह (50) अपनी बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही दरभंगा फोर लेन एनएच 57 के पास पहुंचे दरभंगा की ओर से तेजी से आ रहे एक ट्रक ने रौंद दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा है और पूरे मामले में आगे की करवाई में जुटी हुई है।
ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे परिजन
स्थानीय लोगों ने कहा कि लोग पहले से यहां पर अंडर पास या ओवरब्रिज की मांग कर रहे हैं। पहले से बनी हुई स्पीड ब्रेकर भी खराब हो गई है और पूरी तरह से घिस गई है। एनएचएआई द्वारा इसको लेकर न ठीक करवाया जाता है न देखा जाता है। वहीं कांटी थाना के एसएचओ सुधाकर पांडे ने कहा कि ट्रक की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है। वह शहर से अपने घर कांटी थाना क्षेत्र के छपरा धरमपुर जा रहे है। बाइक से इसी दौरान में दरभंगा की ओर से आने वाली लेन में ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी है, इसमें उनकी मौत हो गई। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।