हिंदी न्यूज़राज्यबिहारBihar Bridge Collapse: तीसरी बार भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल गंगा नदी में ध्वस्त, 1710 करोड़ की है योजना
Bihar Bridge Collapse: तीसरी बार भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल गंगा नदी में ध्वस्त, 1710 करोड़ की है योजना
Bhagalpur-Sultanganj Bridge: बिहार में काफी समय से भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल सुर्खियों में है. एक बार फिर इस पुल के हिस्से के टूटने की सूचना मिली है.
By : निभाष चंद्र मोदी | Edited By: Sunil Mishra | Updated at : 17 Aug 2024 09:35 AM (IST)
भागलपुर-सुल्तानगंज अगवानी पुल ध्वस्त
Source : निभाष
Bihar Bridge Collapse: भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल तीसरी बार गंगा नदी में शनिवार को ध्वस्त होकर गिर गया. सुल्तानगंज से अगुवानी घाट की तरफ से पिलर नंबर नौ और दस के बीच का हिस्सा गंगा नदी में समा गया. इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी करा रही है. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिला को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है.
पहले भी हो चुका है ध्वस्त
पहले भी चार जून 2023 को सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल जमींदोज हो गया था. निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था. वहीं, पुल पर ड्यूटी कर रहे दो गार्ड भी हादसे के बाद से लापता हो गए थे. उस वक्त अगुवानी की तरफ से पुल के पाया नंबर 10, 11, 12 के ऊपर का पूरा सुपर स्ट्रक्चर गिर गया था जो लगभग 200 मीटर का हिस्सा होगा.
उसके पहले 27 अप्रैल 2022 को इस निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था. तेज आंधी और बारिश में करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर नदी में गिर गया था. हालांकि, उस वक्त जानमाल की क्षति नहीं हुई थी. इसके बाद पुल निर्माण का काम फिर शुरू हुआ. इस बार करीब 80 प्रतिशत काम सुपर स्ट्रक्चर का पूरा हो गया था. इतना ही नहीं अप्रोच रोड का काम भी 45 फीसद पूरा कर लिया गया है.
सरकार की है महत्वाकांक्षी परियोजना
बता दें कि भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस परियोजना का आरंभिक मूल्यांकन 1710.77 करोड़ किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को इसका शिलान्यास किया था. इस पुल और सड़क निर्माण से एनएच 31 तथा एनएच 80 आपस में जुड़ जाएंगे. इस पुल की लंबाई 3.160 किलोमीटर है जबकि एप्रोच पथ की कुल लंबाई करीब 25 किलोमीटर है.
ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: बिहार उपचुनाव में NDA और ‘इंडिया’ को चैलेंज देगा जन सुराज? प्रशांत किशोर ने किया बड़ा ऐलान
Published at : 17 Aug 2024 09:35 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
Bihar Bridge Collapse: तीसरी बार भागलपुर-सुल्तानगंज अगवानी पुल गंगा नदी में ध्वस्त, 1710 करोड़ की है योजना
‘साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसा साजिश… मौके से मिला ये बड़ा सबूत’, रेल मंत्री ने बताया क्यों डी-रेल हुई ट्रेन
चांद की तरह चमकाना चाहती है अपना चेहरा, तो मशरूम का ऐसे करें इस्तेमाल
‘बिग बॉस 18’ में नजर आएंगी बॉलीवुड की ये हसीना? इन फिल्मों में आ चुकीं नजर
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार