होमफोटो गैलरीइंडियाBengaluru Weather: अगले तीन दिन भारी बारिश के साथ गिरेगी बिजली! मौसम विभाग का बेंगलुरू को लेकर अलर्ट
Bengaluru Weather: अगले तीन दिन भारी बारिश के साथ गिरेगी बिजली! मौसम विभाग का बेंगलुरू को लेकर अलर्ट
IMD Weather Alert for Bengaluru: आईएमडी के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन लोगों को कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा इमरजेंसी से निपटने की व्यवस्था भी की गई है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 16 May 2024 01:29 PM (IST)
अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, गार्डन सिटी के लिए मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी ने अपने येलो अलर्ट में यहां भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई है. तूफान और बिजली गिरने को लेकर लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.
येलो अलर्ट आमतौर पर ऐसी स्थितियों को लेकर जारी किया जाता है जो बहुत गंभीर तो नहीं हो सकती हैं लेकिन फिर भी गंभीर की श्रेणी में रहती है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बेंगलुरु में 16 मई से 21 मई तक बारिश होगी. रुक-रुक कर बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है.
गुरुवार (16 मई) के अलावा 17 और 19 मई को बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. 18 मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे.
दूसरी तरफ 20 और 21 मई को शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस से न्यूनतम 22-23 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है.
पिछले दिनों आए तूफान की वजह से शहर में 270 से अधिक पेड़ों गिरे थे. कई जगह टहनियां टूटने और बिजली के खंभे भी गिरे थे.
जिला प्रशासन ने आगे के येलो अलर्ट को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे मौसम संबंधी अपडेट और अलर्ट पर नजर बनाए रखें.
खाने-पीने की जरूरी चीजों की आपूर्ति पहले से करके रख लें ताकि खराब मौसम में सामान लेने के लिए बाहर न जाना पड़े. पानी का भी कुछ स्टॉक रखने की सलाह दी गई है.
लोगों से बारिश के दौरान घर से बाहर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है. जरूरी होने पर ही घर से निकलने को कहा गया है.
Published at : 16 May 2024 01:28 PM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
मंत्री आलमगीर आलम को झटका, कोर्ट ने ED को दी 6 दिन की रिमांड, कल हुई थी गिरफ्तारी
सीएम केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को महिला आयोग का समन, स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का आरोप
हीरामंडी की साईमा का जब नेशनल टीवी पर उड़ा लुक्स को लेकर मजाक
चुनाव के बीच नासिक में सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की हुई जांच, पुलिस को क्या मिला?
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार, राजनीतिक विश्लेषकAuthor