बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 27 Nov 2024 12:13 PM IST
Bank Holidays in December 2024: दिसंबर महीने में 17 दिन बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। छुट्टियों के दौरान ग्राहक डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस और नेट बैंकिंग जैसे तरीकों के साथ वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं। इन लेन-देन में चेक बुक ऑर्डर करना, बिलों का भुगतान करना, प्रीपेड फोन रिचार्ज करना, पैसे ट्रांसफर करना, यात्रा के लिए होटल और टिकट बुक करना, अपने खर्च के विवरण को देखना और बहुत कुछ शामिल है। आइए छुट्टियों की पूरी लिस्ट पर एक नजर डालें।
Bank Holiday – फोटो : Amar Ujala
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
दिसंबर 2024 में राष्ट्रीय और स्थानीय छुट्टियों के कारण अलग-अलग स्थानों पर बैंक 17 दिन बंद रहने की उम्मीद है। भारतीय रिजर्व बैंक अपनी वेबसाइट पर राज्यवार क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों की जानकारी प्रकाशित करता है। ध्यान दें कि बैंक महीने के रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं। इसके साथ दिसंबर में होने वाले आयोजनों पर मिलने वाली छुट्टियों को जोड़ दें तो साल के आखिरी महीने में 17 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।
दिसंबर 2024 की बैंक छुट्टियां
दिसंबर में बैंक सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस की पूर्व संध्या, क्रिसमस, क्रिसमस समारोह, यू कियांग नांगबाह और नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के अवसरों पर बंद रहेंगे। आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, “सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक महीने दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश मनाएंगे।”