बांग्लादेश में बवाल जारी – फोटो : अमर उजाला
खास बातें
Bangladesh Crisis Live Updates In Hindi: बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का बड़ा कारण पुलिसकर्मियों का ड्यूटी से हट जाना है। बांग्लादेश पुलिस के नए प्रमुख बनाए गए आईजी एकेएम शहीदुर रहमान ने पुलिसकर्मियों से काम पर लौटने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अफवाहों पर ध्यान न दें और चरणबद्ध ढंग से काम पर लौटें। उधर, हसीना के देश छोड़ने के बाद से हिंसा में 142 की मौत हुई है।
लाइव अपडेट
12:06 PM, 08-Aug-2024
बांग्लादेश के हालात पर पूर्व विंग कमांडर ने जताई निराशा
1971 के युद्ध में भाग लेने वाले विंग कमांडर देवेंद्र जीत सिंह ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ‘बांग्लादेश के मौजूदा हालात देखना दुखद है। एक छात्र आंदोलन को इस तरह का नहीं होना चाहिए। भीड़ सबकुछ नियंत्रित कर रही है और हालात को समझना बेहद मुश्किल है कि उनके पीछे कौन है।’ 1971 की लड़ाई में ही पाकिस्तान टूटकर बांग्लादेश बना था।
11:12 AM, 08-Aug-2024
रात आठ बजे होगा मोहम्मद यूनुस का शपथ ग्रहण समारोह
बांग्लादेश की सेना के प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने सेना मुख्यालय से मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि आज रात आठ बजे (बांग्लादेश के समय अनुसार) मोहम्मद यूनुस का अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह में 400 लोग शामिल हो सकते हैं। जनरल वकार उज जमां ने उम्मीद जताई कि अगले तीन से चार दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि बीते कुछ दिनों में जिन लोगों ने हिंसा की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
10:46 AM, 08-Aug-2024
अमेरिका ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को दिया समर्थन
अमेरिका ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अपना समर्थन दिया है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा कि ‘हम बांग्लादेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है और हमें लगता है कि अंतरिम सरकार बांग्लादेश में स्थिरता और शांति बनाने के लिए काम करेगी।’
10:44 AM, 08-Aug-2024
बांग्लादेश में भारतीय वीजा केंद्र बंद
बांग्लादेश में स्थित भारतीय वीजा केंद्रों को अगले आदेश तक बंद रहेंगे। एक बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश में अस्थिर हालात को देखते हुए यह फैसला किया गया है। आवेदन की अगली तारीख की जानकारी जल्द ही मैसेज के जरिए दे दी जाएगी।
09:44 AM, 08-Aug-2024
Bangladesh News Live Updates: श्रम कानून उल्लंघन मामले में मोहम्मद यूनुस बरी
ढाका न्यायाधिकरण ने श्रम कानून उल्लंघन मामले में प्रोफेसर यूनुस को बरी कर दिया। ग्रामीण टेलीकॉम के तीन अन्य शीर्ष अधिकारियों को भी बरी कर दिया गया। गौरतलब है कि 1 जनवरी को ढाका के श्रम न्यायालय-3 ने ग्रामीण टेलीकॉम के अध्यक्ष यूनुस और इसके निदेशकों अशरफुल हसन, एम शाहजहां और नूरजहां बेगम को श्रम कानूनों का उल्लंघन करने के लिए छह-छह महीने के कारावास की सजा सुनाई। चारों पर 30,000 टका का जुर्माना भी लगाया गया, जिसे अदा न करने पर उन्हें 25 दिन और जेल में रहना होगा। 28 जनवरी को प्रोफेसर यूनुस और उनके सहयोगियों ने सजा के खिलाफ श्रम अपीलीय न्यायाधिकरण में अपील दायर की। 9 सितंबर 2021 को श्रम निरीक्षक (जनरल) एसएम आरिफुज्जमां ने चारों के खिलाफ श्रम न्यायालय में मामला दर्ज कराया।
09:39 AM, 08-Aug-2024
मोहम्मद यूनुस ने छात्रों से की शांति बनाए रखने की अपील
मोहम्मद यूनुस ने बयान में कहा कि ‘मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूँ। कृपया सभी प्रकार की हिंसा से दूर रहें। मैं सभी छात्रों, सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और गैर-राजनीतिक लोगों से शांत रहने की अपील करता हूं। यह हमारा खूबसूरत देश है जिसमें बहुत सारी संभावनाएं हैं। हमें इसे सुरक्षित रखना चाहिए और इसे अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अद्भुत देश बनाना चाहिए।’
08:51 AM, 08-Aug-2024
मोहम्मद यूनुस बोले- जल्द ही कराए जाएंगे चुनाव
मोहम्मद यूनुस ने अपने एक लेख में लिखा है कि कुछ ही महीनों में पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। मोहम्मद यूनुस यूरोप में थे और आज बांग्लादेश लौट रहे हैं। यूनुस ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, इस नई जीत का बेहतरीन उपयोग करें। अपनी गलतियों से जीत को हाथ से न फिसलने दें। बांग्लादेश की सेना के जनरल जमां ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि यूनुस हमें लोकतंत्र की राह पर वापस ले आएंगे, इससे सभी को लाभ होगा। सेना का यूनुस को पूरा समर्थन है।
07:27 AM, 08-Aug-2024
अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद में 15 सदस्य
जनरल जमां ने कहा, अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं। सेना प्रमुख ने तीन से चार दिन में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई। कहा, हालात में तेजी से सुधार हुए हैं। जो भी लोग अपराध में शामिल रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने दावा भी किया, उन्हें देश की नौसेना व वायुसेना के प्रमुख का साथ हासिल है।
07:27 AM, 08-Aug-2024
प्रो. यूनुस पेरिस से ढाका लौट रहे हैं
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार गुरुवार की रात शपथ लेगी। देश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने कहा कि प्रो. यूनुस आज ही पेरिस से ढाका लौट रहे हैं। वहीं, यूनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, यदि हम हिंसा का रास्ता चुनेंगे, तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। शांत रहें और देश के पुनर्निर्माण के लिए तैयार रहें।
07:26 AM, 08-Aug-2024
भारतीय उच्चायोग के कर्मी लौटे, कामकाज जारी
ढाका के भारतीय उच्चायोग के गैर-जरूरी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य स्वेच्छा से वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौट आए। हालांकि, भारतीय मिशन में सभी राजनयिक ढाका से काम कर रहे हैं। वहां भारत के चार सहायक उच्चायोग भी हैं। एअर इंडिया व इंडिगो ने बुधवार को विशेष विमान चलाए और ढाका में फंसे 400 से अधिक लोगों को भारत लेकर आए।