होमन्यूज़इंडियाBangladesh Crisis: नरेंद्र मोदी का नाम ले शेख हसीना के बेटे ने कबूला- मां की जान इतनी तेजी से…
Bangladesh Crisis: नरेंद्र मोदी का नाम ले शेख हसीना के बेटे ने कबूला- मां की जान इतनी तेजी से…
Sheikh Hasina Son Thanked PM Modi: शेख हसीना के बेटे सजीब ने कहा, “भारत को विश्व में अब नेतृत्वकारी भूमिका निभानी चाहिए. वो पड़ोस में किसी विदेशी ताकत को हावी न होने दे.”
By : एबीपी लाइव | Updated at : 10 Aug 2024 05:53 PM (IST)
सजीब वाजिद और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Source : Sajeeb Wazed Facebook/ Narendra Modi X
Sheikh Hasina Son Thanked PM Modi: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने और भारत में रुके होने के बाद उनके बेटे सजीब वाजिद ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतनी जल्दी फैसला नहीं लेते तब उनकी मां की जान नहीं बच सकती थी. उन्होंने मां की जान बचाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक वीडियो इंटरव्यू में सजीब वाजिद ने ”मैं भारत सरकार की तुरंत कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभारी हूं. इतनी तेजी से फैसला लेने की वजह से ही मेरी मां की जान बच सकी है.”
सजीब ने कहा, “भारत को विश्व में अब नेतृत्वकारी भूमिका निभानी चाहिए. वो पड़ोस में किसी विदेशी ताकत को हावी न होने दे. बांग्लादेश भारत का पूर्वी पड़ोसी देश है. इसलिए भारत को सतर्क रहना होगा.”
‘हमने एशिया की पूर्वी सरहदों को रखा था स्थिर’
सजीब वाजिद ने अपनी मां के शासन के दौर की बात करते हुए कहा, “शेख हसीना की सरकार ने देश को आर्थिक बुलंदियों तक पहुंचाया. हमने अतिवादियों पर काबू पाया और हमने ही एशिया की पूर्वी सरहदों को बैलेंस रखा.”
इंटरव्यू के दौरान शेख हसीना के बेटे ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि बांग्लादेश की हालिया हालत के लिए जिम्मेदार देश के एक छोटे से समूह और पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई है.
आरक्षण पर क्या बोले सजीब वाजिद?
बांग्लादेश में मुक्ति संग्राम के सेनानियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है. इसके लिए लंबे वक्त से आंदोलन चला आ रहा है. इस आरक्षण या फिर कोटा के खिलाफ छात्रों का आंदोलन शुरू हुआ और आगे चलकर उग्र रूप ले लिया.
शेख हसीना के बेटे ने कहा कि आरक्षण कोटा बहाल करने का फैसला हसीना सरकार का नहीं बल्कि का कोर्ट का था. उन्होंने कहा, “ये सब विदेशी ताकतों और एलिट समूहों की वजह से हुआ है. हमारी सरकार के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं थी. हमने कोटा सिस्टम को भी काफी कम कर दिया था.”
ये भी पढ़ें:
Published at : 10 Aug 2024 05:45 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
वक्फ बोर्ड को लेकर सरकार की नीयत पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल, पूछा- क्या कलेक्टर खिलाफ दे पाएंगे ऑर्डर?
ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सेहरावत हो जाते डिसक्वालीफाई, लेकिन कम कर लिया 4.5 किलो वजन
सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रैंप पर कोजी हुई थीं मॉडल, वीडियो वायरल होने पर मांगी माफी
‘फांसी के खिलाफ लेकिन..’, कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या पर सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. सुरेन्द्र जैनसंयुक्त महामंत्री, वीएचपी