स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 06 Sep 2024 02:45 PM IST
विनेश ने एक्स पर लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का यादगार और गर्व से भरा समय रहा। मैंने रेलवे की सेवा से खुद को अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के संबंधित अधिकारियों को अपना इस्तीफा भेज दिया है।’
बजरंग, विनेश और साक्षी – फोटो : PTI
विस्तार
भारत की पूर्व पहलवान विनेश फोगाट ने निजी कारणों का हवाला देकर भारतीय रेलवे से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। वहीं, टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजंरग पूनिया के भी कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। इस बीच बजरंग और विनेश को लेकर रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का बयान भी सामने आया है।
उन्होंने कहा, ‘किसी पार्टी में शामिल होना उनकी निजी पसंद है। मेरा मानना है कि हमें त्याग करना चाहिए। हमारे आंदोलन और महिलाओं के लिए लड़ाई को गलत धारणा नहीं दी जानी चाहिए। मेरी तरफ से आंदोलन जारी है। मुझे भी ऑफर मिले थे, लेकिन मैं अंत तक देखना चाहती थी कि मैंने क्या शुरू किया है। जब तक फेडरेशन की सफाई नहीं हो जाती और महिलाओं का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी। यह लड़ाई वास्तविक है और यह जारी रहेगा।’
#WATCH | On Bajrang Punia & Vinesh Phogat, wrestler Sakshee Malikkh says, “…It is their personal choice to join the party. I believe that we should make sacrifices. Our agitation, the fight for women should not be given a wrong impression…From my end, the agitation… pic.twitter.com/hdnlnXKqzD
— ANI (@ANI) September 6, 2024
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.