Friday, November 29, 2024
Friday, November 29, 2024
Home AUS vs AFG: जो मलिंगा नहीं कर सके, वो कमिंस ने कर दिखाया, लगातार दो T20 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने

AUS vs AFG: जो मलिंगा नहीं कर सके, वो कमिंस ने कर दिखाया, लगातार दो T20 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने

by
0 comment

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, किंग्सटाउन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 23 Jun 2024 08:48 AM IST

कमिंस ने अफगानिस्तान की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने राशिद खान को आउट किया था। इसके बाद 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंद पर करीम जनत और गुलबदीन नईब को आउट किया।

AUS vs AFG: Pat Cummins first bowler to take back-to-back hat-tricks in T20Is T20 World Cup 2024

पैट कमिंस – फोटो : ICC

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के 48वें मुकाबले में पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने लगातार दूसरे टी20 में हैट्रिक विकेट लिए। अफगानिस्तान से पहले कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में ऐसा किया था। इसी के साथ कमिंस ने इतिहास रच दिया है। वह टी20 विश्व कप में दो हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। इतना ही नहीं उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो लसिथ मलिंगा अपने पूरे टी20 करियर में नहीं बना सके। आइए जानते हैं…

कमिंस ने किन्हें आउट किया?

कमिंस ने अफगानिस्तान की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने राशिद खान को आउट किया था। इसके बाद 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंद पर करीम जनत और गुलबदीन नईब को आउट किया। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ कमिंस ने पारी के 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमूदुल्लाह और मेहदी हसन को आउट किया था। उन्होंने महमूदुल्लाह (2) को क्लीन बोल्ड और मेहदी (0) को जैम्पा के हाथों कैच कराया। इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहिद हृदोय (40) को आउट करते हुए कमिंस ने खास उपलब्धि हासिल की थी।


 

इन गेंदबाजों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो हैट्रिक लीं

AUS vs AFG: Pat Cummins first bowler to take back-to-back hat-tricks in T20Is T20 World Cup 2024

पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल – फोटो : ICC

कमिंस टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो हैट्रिक लेने वाले सिर्फ पांचवें गेंदबाज बने। उनसे पहले श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के टिम साउदी, सर्बिया के मार्क पावलोविच और माल्टा के वसीम अब्बास ने ऐसा किया था। कमिंस पांचवें गेंदबाज हैं। हालांकि, लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक विकेट निकालने वाले कमिंस दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। यह टी20 विश्व कप के इतिहास की आठवीं हैट्रिक रही। इनमें से दो बार कमिंस ने ऐसा किया है। सात गेंदबाजों ने आठ हैट्रिक ली हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने तीसरी बार टी20 विश्व कप में हैट्रिक ली है। कमिंस के अलावा ब्रेट ली 2007 में ऐसा कर चुके हैं। कमिंस ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

खिलाड़ी खिलाफ जगह साल
ब्रेट ली बांग्लादेश केप टाउन 2007
एश्टन एगर दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग 2020
नाथन एलिस बांग्लादेश मीरपुर 2021
पैट कमिंस बांग्लादेश एंटीगुआ 2024
पैट कमिंस अफगानिस्तान किंग्सटाउन 2024

आईसीसी की पूर्ण सदस्य टीमों द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक

टीम हैट्रिक
श्रीलंका 6
न्यूजीलैंड 5
ऑस्ट्रेलिया 5
अफगानिस्तान 2
आयरलैंड 2
पाकिस्तान 2
भारत 1
दक्षिण अफ्रीका 1
वेस्ट इंडीज 1
ज़िम्बाब्वे 1
कुल 26

मैच में क्या हुआ?

AUS vs AFG: Pat Cummins first bowler to take back-to-back hat-tricks in T20Is T20 World Cup 2024

ब्रेट ली (2007) और पैट कमिंस (2024) – फोटो : ICC/Espn Cricinfo/ausmenCricket

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए। एक वक्त अफगानिस्तान की टीम ने बिना विकेट गंवाए 118 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद 30 रन बनाने में टीम ने छह विकेट गंवा दिए। अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही थी। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 95 गेंद में 118 रन की साझेदारी निभाई। स्टोइनिस ने गुरबाज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वह 49 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद जैम्पा ने 17वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई और इब्राहिम जादरान को आउट किया। जादरान ने 48 गेंद में छह चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली। ओमरजई ने दो रन बनाए। करीम जनत 13 रन और कप्तान राशिद खान दो रन बना सके। मोहम्मद नबी 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.