हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाAsaduddin Owaisi On PM Modi: ‘मणिपुर तो जा नहीं रहे, यूक्रेन युद्ध रुकवाने में लगे हैं’, असदुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी पर तंज
Asaduddin Owaisi On PM Modi: ‘मणिपुर तो जा नहीं रहे, यूक्रेन युद्ध रुकवाने में लगे हैं’, असदुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी पर तंज
AIMIM Chief Attack On PM Modi: असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि घर में आग लगी हुई है, इस घर की चिंता नहीं है लेकिन यूक्रेन में युद्ध बंद होना चाहिए.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 21 Sep 2024 06:57 PM (IST)
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
Asaduddin Owaisi On PM Modi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (21 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं किया और रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं.
ओवैसी ने एआईएमआईएम मुख्यालय में एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने आश्चर्य जताया कि मोदी मणिपुर क्यों नहीं जा रहे, जहां महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई हिंसक घटनाएं सामने आई हैं. ओवैसी ने कहा, ‘‘हमारे मोदी जी, उन्होंने क्या किया? मणिपुर करीब एक साल से जल रहा है. यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए पुतिन के पास, जेलेंस्की के पास राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को भेजा. मोदी जी, घर में ही आग लगी है, घर में लगी हुई आग को रोकिए. घर की चिंता नहीं है, यूक्रेन में युद्ध बंद होना चाहिए.’’
‘मुसलमानों के खिलाफ नफरत क्यों’
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार की इस कथित टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कि मदरसे अपने छात्रों को एके-47 राइफल चलाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं, ओवैसी ने जानना चाहा कि उन्हें (बंदी संजय कुमार) मुसलमानों के प्रति इतनी नफरत क्यों है. एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि मुसलमानों ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बलिदान दिया और मदरसों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए फतवा जारी किया था.
उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आपको इस्लामोफोबिया की बीमारी है.’’ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को मणिपुर जाना चाहिए जहां पुलिस के हथियार छीन लिए गए. ओवैसी ने प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक से मुसलमानों को उनकी संपत्ति से वंचित किए जाने के आरोपों को दोहराते हुए कहा कि अगर ‘उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ’ शब्द को हटा दिया जाता है, तो कोई भी व्यक्ति कानूनी दस्तावेजों और स्वामित्व के अभाव में जमीन पर दावा कर सकता है.
‘काशी और मथुरा की मस्जिदों को छीन लिया जाएगा’
हैदराबाद से सांसद ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)-मानसिकता वाले लोग वक्फ बोर्ड के पास नौ लाख एकड़ से अधिक जमीन होने का उल्लेख करते हैं, लेकिन हिंदू धर्मादा वाली जमीन का उल्लेख नहीं करते. उन्होंने कहा, ‘‘ यह कानून काशी और मथुरा की मस्जिदों को हमसे छीनने के लिए बनाया जा रहा है. आरएसएस का कहना है कि 30,000 मस्जिदें हमारी हैं, मुसलमानों की नहीं.’’
ये भी पढ़ें: ‘मुसलमानों जाग जाओ…’, वक्फ बिल, बुलडोजर कार्रवाई को लेकर क्या बोले ओवैसी?
Published at : 21 Sep 2024 06:57 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
CM आतिशी ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय किसे मिला?
महिला के किए 32 टुकड़े, फ्रिज से बरामद हुए बॉडी पार्ट, बेंगलुरु में श्रद्धा वाल्कर जैसा मर्डर केस
फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी बने पापा, शेयर की बेबी बॉय की प्यारी सी तस्वीर
पंत रचने वाले हैं इतिहास, धोनी-डीविलयर्स सबके छुड़ाएंगे छक्के; हुई हैरतअंगेज भविष्यवाणी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार